अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

संभाग स्तरीय कार्यशाला: जल जीवन मिशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का मिशन है; संभागीय आयुक्त सिंह मध्यप्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि बुरहानपुर जिला देश व प्रदेश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला भारत सरकार द्वारा घोषित किया है

24 Feb, 2024 12:46 PM

ग्वालियर।  जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक मुख्य कार्यक्रम है। वर्ष 2019 से शुरू किया गए इस मिशन का उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को नल से सुरक्षित, निरंतर एवं पर्याप्त पेयजल प्रदान करना है। मिशन की प्राथमिकता और निर्धारित समय-सीमा के भीतर लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु संभाग स्तर पर जल जीवन मिशन से संबंधित मुद्दों पर प्रभावी कार्यान्वयन, उन्नयन, समन्वय और समरसता के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन होटल तानसेन रेसीडेंसी के सभागार में किया गया।

यूनीसेफ के तकनीकी सहयोग एवं संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की पहल पर सभी विभागों के समन्वय के लिये आयोजित इस कार्यशाला में संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता  केके सोनदरिया, कलेक्टर निवाड़ी  अरूण कुमार विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर विवेक कुमार, चीफ इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आरएलएस मौर्य सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला पंचायत सीईओ सहित जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महिला एंव बाल विकास विभाग, जिला ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी भी शामिल हुए। यूनीसेफ के जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ पंकज माथुर भी कार्यशाला में वर्चुअली शामिल हुए।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 से जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया। इसका मूल उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली माता-बहनों को दूर-दूर से पानी लाने की समस्या से निजात मिले और उन्हें घर पर ही पाइप लाइन के माध्यम से टोंटी लगाकर स्वच्छ और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो। इस अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों को वर्ष 2024 को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मध्यप्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत उपलब्धि भी हासिल कर ली है। शेष कार्य भी सभी संबंधित विभागों के समन्वय और सहयोग से पूरा किया जाना है। जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा करने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी प्राथमिकतायें तय कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी गाँवों में आंगनबाड़ी, स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। संबंधित विभागीय अधिकारी इस सुविधा का बेहतर उपयोग करें और उसका संधारण भी अच्छे से हो, यह भी सुनिश्चित करें। पूर्ण हो चुकीं परियोजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, इसके लिये ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी सार्थक पहल आवश्यक है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को भी इस मिशन से जोड़कर जागरूकता में उनका सहयोग लिया जाना चाहिए।

संभागीय आयुक्त ने यह भी कहा कि जिस प्रकार संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। उसी तरह की कार्यशालाएँ जिला स्तर पर भी आयोजित हों। सभी जिला कलेक्टर भी मिशन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में नियमित इसकी मॉनीटरिंग करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता केके सोनदरिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के उद्देश्य से अंतरविभागीय समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की पहल पर ग्वालियर-चंबल संभाग की कार्यशाला आयोजित की गई है यह एक अनुकरणीय पहल है। विभाग प्रयास करेगा कि मध्यप्रदेश के सभी संभागीय स्तर पर भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन कर मिशन के कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लिये यह गौरव की बात है कि बुरहानपुर जिला देश व प्रदेश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। प्रदेश के ही निवाड़ी जिले को हर घर जल रिपोर्टेड जिला भारत सरकार द्वारा घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है जहाँ सभी जिला स्तरीय प्रयोगशालायें एनएलबीएल प्राधिकृत हैं। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की महिला योद्धा अनीता चौबे ग्राम गढ़मऊ ब्लॉक मोहनखेड़ा को राष्ट्रपति महोदय द्वारा स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से सम्मानित भी किया गया है।

मुख्य अभियंता सोनदरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य को भी तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डालने के कारण जो सड़कें खराब हुई हैं उनको ठीक करने का कार्य भी 15 मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से ही जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्राप्त हो सकती है। आपसी समन्वय से ही लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन आम आदमी के जीवन से जुड़ा हुआ मिशन है। मातृ शक्ति को पानी के लिये इधर-उधर न जाना पडे, इसी उद्देश्य से यह मिशन प्रारंभ किया गया है। हर ग्रामीणजन को उसके घर पर ही पाइप लाइन और टोंटी के माध्यम से पर्याप्त और शुद्ध जल मिले इस दिशा में मिशन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरविभागीय समन्वय बेहतर होगा तो कार्य गुणवत्ता से और शीघ्र पूर्ण होंगे। संभागीय आयुक्त की पहल पर आयोजित यह कार्यशाला मिशन के कार्यों में तेजी लाने के लिये सार्थक सिद्ध होगी।

कार्यशाला में निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने निवाड़ी जिले में किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरंतर मॉनीटरिंग और ग्रामीणों से निरंतर संपर्क से ही कामों में तेजी लाई जा सकती है। इसके साथ ही मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदारों के साथ भी निरंतर संवाद और उनकी समस्याओं का निदान भी समय-समय पर किया जाना जरूरी है।

कार्यशाला के प्रारंभ में सीईओ जिला पंचायत ग्वालियर विवेक कुमार ने ग्वालियर जिले में मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन के कार्यों में तेजी लाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही ठेकेदारों के साथ भी निरंतर संवाद का क्रम रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों में जागरूकता के लिये भी निरंतर गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

कार्यशाला के प्रारंभ में चीफ इंजीनियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरएल एस मौर्य ने कार्यशाला में सभी अतिथियों और सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त की पहल पर आयोजित यह कार्यशाला विभाग के लिये बहुत ही कारगर होगी और हमारे कार्यों में तेजी आयेगी। संभाग के अन्य जिलों में भी इस तरह की कार्यशालायें आयोजित हों, इसके लिये शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

लोकसभा निर्वाचन 2024; मतदान के दिन और एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित तीसरे चरण में 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को मतदान होगा

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 03 May, 2024 04:56 PM

दतिया के बड़गोर में बड़ा हादसा; पुल निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग में दो मजदूरों की मौत, पुल का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू हुआ है बीती शाम दतिया में निर्माणाधीन पुल के ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

टॉप न्यूज़ | दतिया | 02 May, 2024 04:50 PM

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवीराजे की तबीयत फिर बिगड़ी, बहू प्रियदर्शनी राजे अचानक दौरा निरस्त कर दिल्ली रवाना केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन माह से एम्स में उनका इलाज चल रहा है, बुधवार को राजमाता के अचानक एम्स में हालत बिगड़ने की सूचना मिली थी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 01 May, 2024 03:27 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024 ;चुनाव में खपाने टैंकर में छिपाकर लाई लाखों रुपये की 702 पेटी अवैध शराब को टैंकर सहित जब्त किया, ड्रायवर गिरफ्तार पुलिस की शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही; विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां लगभग 52,49,520/- रूपये कीमत की जब्त की गई, एक सहित जब्त मशरूका लगभग 1.7 करोड 49 हजार रुपये का है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 01 May, 2024 02:32 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी, राजस्व निरीक्षक पटवर्धन निलंबित, नोटिस का जवाब भी प्रस्तुत नहीं किया निलंबल अवधि में राजस्व निरीक्षक का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 30 Apr, 2024 06:23 PM

बरई उपार्जन केन्द्र पर छापामार कार्रवाई कर 683 बैग गेहूँ जब्त, स्लॉट बुक कराए बगैर गेहूँ की खरीदी भारी पड़ी, प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर बरई के उपार्जन केन्द्र पर संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर 683 बैग गेहूँ जब्त कर लिया है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 29 Apr, 2024 07:48 PM

MP Heatwave Alert: मई में गर्मी के तीखे तेवर,MP में कल से बढ़ेगी गर्मी और पारा 45 पार जाएगा, सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर-चंबल में रहेगी! मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार 30 अप्रैल से सूरज अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगा और पारा 45 पार जाएगा,प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव की स्थिति बनेगी

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 29 Apr, 2024 06:55 PM

सिंधिया के गढ़ में राहुल और प्रियंका की हुंकार; कल राहुल गाँधी भिंड में जनसभा करेंगे, प्रियंका 2 मई को मुरैना में रोड शो करेंगी प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार चरम पर है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चंबल का किला भेदने के एमपी के दौरे पर आ रहे है

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 29 Apr, 2024 03:16 PM

राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की कारवाई;प्रतिबंध के बावजूद नलकूप खनन की जुर्रत करना भारी पड़ा, बोरिंग मशीन जब्त, कानूनी कार्रवाई भी की गई बीते दिनों भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम किठोंदा में मशीन से नलकूप खनन शुरू करने की सूचना मिली थी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 29 Apr, 2024 09:17 AM

शिवपुरी में बड़ा हादसा : कोलारस में बारात में झूमकर नाच रहे थे बाराती, डीजे वाहन पर गिरा बिजली का तार, 2 युवकों की मौके पर मौत, 3 अन्य बाराती गंभीर घायल शादी की खुशियां मातम में बदली: बीती रात बारात के साथ चल रहे डीजे वाहन में करेंट फैलने से दो बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए

टॉप न्यूज़ | शिवपुरी | 26 Apr, 2024 03:51 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024 ; सामान्य प्रेक्षक कृष्णा आदित्य ने भितरवार विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए जाएँ, पुलिस सुरक्षा के लिये पूरी तरह मुस्तैद है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 24 Apr, 2024 08:10 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024; स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें: अनुपम राजन ग्वालियर-चंबल की चुनाव तैयारियों की समीक्षा; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ चलाने पर जोर दिया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 24 Apr, 2024 07:58 PM

MP Bord 10th -12th का रिजल्ट जारी; दसवीं में मंडला की अनुष्का और 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव बोर्ड टॉपर, ग्वालियर की निक्की परिहार डिस्ट्रिक्ट टॉपर प्रदेश के टॉपर में कक्षा 10वीं में छात्रा तो 12वीं में छात्र ने बाजी मारी, ऐसे में जिलों के टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जानें अंचल के जिलों में किसने मारी बाजी

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 24 Apr, 2024 05:55 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; आबकारी विभाग द्वारा एक हजार किलो गुड़ लहान तथा 120 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की जब्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य 6 लाख 50 हजार रूपए है, आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण पर निरंतर कार्रवाई जारी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 24 Apr, 2024 01:26 PM

MP Board 5th, 8th Result :एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं के नतीजे घोषित; आठवी में 87.71, पांचवी में 90.97% पास, सरकारी स्कूलों के 91.53 प्रतिशत बच्चे पास रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर देख सकते हैं, रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा,

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 23 Apr, 2024 03:14 PM

नकली नोट खपाने आया दूधिया नकली नोटों सहित बिजौली पुलिस के हत्थे चढ़ा, नकली नोटों के तस्कर से एक और बड़ा खुलासा, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है नकली नोटों के साथ पकड़ा गया तस्कर, चार महीने से नकली नोट बाजार में खफा रहा था, गिरफ्तार आरोपी से 3900 के नकली नोट, 600 रूपये नगद व एक मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 23 Apr, 2024 03:13 PM

कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणाम 23 अप्रैल को, बोर्ड पैटर्न परीक्षा में करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम 23 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे घोषित किया जा रहा है, लिंक पर देखा जा सकेगा परीक्षा परिणाम

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 22 Apr, 2024 07:47 PM

बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति ; जिले में बाल विवाह को सख्ती से रोका जाए, कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश बाल विवाह करने पर न केवल अभिभावक बल्कि मैरिज गार्डन, पंडित, मौलवी, पड़ौसी, बैंड-टैंट वाले तथा कैटर्स पर भी कार्रवाई की जायेगी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 22 Apr, 2024 12:32 PM

गुना में युवती से दरिंदगी का मामला; मां बोली- आरोपी अयान को फांसी हो, आरोपी अयान का अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर बना मकान बुलडोजर से गिराया आरोपी की हैवानियत की शिकार युवती की एक आंख की रोशनी चली गई है, आँख के ऑपरेशन के लिए गुना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया है

टॉप न्यूज़ | गुना | 21 Apr, 2024 12:33 PM

रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम जारी; डबरा क्षेत्र में सिंध नदी के तीन घाटों पर छापामार कार्रवाई डबरा अनुविभाग में बड़ी कार्रवाई :चार पंडुब्बियाँ सहित अन्य सामग्री नष्ट कराईं और एक लोडर किया जब्त

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 21 Apr, 2024 12:53 AM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; नाम निर्देशन पत्रों की हुई जाँच , एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त, अब तक 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव का पर्व, देश का गर्व : 22 अप्रैल नाम वापसी के लिये आखिरी दिन, कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रहेंगे, यह 22 को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 20 Apr, 2024 06:49 PM

हथियार तस्कर के खिलाफ क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही; ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 32 बोर की कुल 06 अवैध पिस्टलों के साथ पांच हजार का कुख्यात इनामी आरोपी गिरफ्तार आरोपी अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 1.5 लाख रूपये में बेचता था, आरोपी से एक बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी भी जब्त की

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 20 Apr, 2024 05:50 PM

ग्वालियर हाईकोर्ट की बेंच का शासन पक्ष में आदेश पारित ; लगभग 200 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की बेशकीमती जमीन सरकारी मानी शहर की सीमा में ग्राम डोंगरपुर के विभिन्न सर्वे नम्बरों की बेशकीमती लगभग 50 बीघा जमीन को हाईकोर्ट ग्वालियर की बेंच ने सरकारी माना है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 19 Apr, 2024 07:43 PM

MP Loksabha Elections : पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले हुई कर्मचारी की मौत, मंडला लोकसभा क्षेत्र में लगी थी ड्यूटी पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल यानी कल होना है, वहीं वोटिंग से पहले बड़ी खबर आई है, मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले ही मतदान कर्मी मनीराम कांवरे की मौत हो गई

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 18 Apr, 2024 06:37 PM

पालनहार की अनोखी शादी; प्रभु की दीवानी शिवानी ने रामनवमी पर कान्हा को समर्पित किया जीवन, धूमधाम से लिए लड्डू गोपाल के साथ फेरे इस शादी में दुल्हन को लेने भगवान कृष्ण की बारात वृंदावन से आई थी, यह एक अनोखी यानी प्रभु की शादी है जो सबके पालनहार है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 18 Apr, 2024 01:42 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024; “प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता गीत का किया विमोचन, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है, प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये का होगा पुरस्कार

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 16 Apr, 2024 12:49 PM

रीवा की घटना से चेता प्रशासन; अनुपयोगी एवं खुले नलकूप-बोरवेल को भरकर सुरक्षित करने के लिए समितियाँ गठित, कलेक्टर ने 10 दिन के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, SC की गाईडलाइन के अनुसार समितियों का गठन

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 16 Apr, 2024 09:48 AM

क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता ; 3.40 करोड़ रूपये के शेयर ठगी के दो आरोपियों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बैंगलुरू से किया गिरफ्तार आरोपियों ने शेयर होल्डर की अनुमति के बिना ही आईटीसी के 79,500 शेयरों को धोखाधड़ी से बेच दिया, जिनकी वर्तमान कीमत 3 करोड़ 40 लाख रुपये है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 13 Apr, 2024 07:13 PM

ट्रेन से दो माह के बच्चे के अपहरण का खुलासा; बेटे की चाहत में दंपती ने किया था ट्रेन से मासूम का किडनैप, तीन गिरफ्तार, महिला के पति को रिमांड पर लिया है बेटा नहीं होने पर किया था अपहरण, डर गए तो खुद बच्चे को लेकर थाने पहुंचे, ललितपुर स्टेशन पर बच्चे को लेकर बाहर निकलते CCTV फुटेज से पकड़े गए

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 12 Apr, 2024 02:49 PM

संयुक्त निरीक्षण;सेंट्रल जेल में जेल मैन्युअल का कड़ाई से पालन करें,जेल अधीक्षक को कहा-इसमें कोई ढिलाई न हो:कलेक्टर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया केन्द्रीय जेल का संयुक्त निरीक्षण, कैदियों की बैरक व उनकी भोजन व्यवस्था भी देखी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 12 Apr, 2024 12:50 AM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ;अब तक 103 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री प्रदेशभर में जब्त, जिसमें 13.77 करोड़ रूपये नगद राशि नगद राशि के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, कीमती धातु भी जब्ती में शामिल, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों लगातार कार्रवाई कर रही

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 11 Apr, 2024 08:34 PM

दतिया ब्रेकिंग ; दो वर्षों से फरार 30 हज़ार का इनामी सिनावल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपराधियों की धड़पकड़ से क्षेत्र में शांति का माहौल स्थापित होगा दतिया जिले के बरौनी अनुवभाग में लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की जा रही है कार्रवाई

टॉप न्यूज़ | दतिया | 11 Apr, 2024 05:17 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ विशेष मुहिम जारी, दो वाहनों से 4780 किलो मावा जब्त फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई कर मावा के सेम्पल लेकर जाँच के लिये भेजे ,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 11 Apr, 2024 01:23 AM

लोकसभा निर्वाचन 2024; विवाह समारोह के लिए बारात निकाले जाने पर प्रतिबंध नहीं,नाअनुमति लेने की आवश्यकता कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया, म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम एवं ध्वनि प्रदूषण नियम के प्रावधानों का पूर्णतः पालन अनिवार्य होगा

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 11 Apr, 2024 01:13 AM

MP Weather : कई वेदर सिस्टम सक्रिय, आज 27 जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, शहर में दिनभर बादलों का डेरा रहा, गर्मी रही पर तापमान नहीं बढ़ा बुधवार को भोपाल, शहडोल संभाग के जिलों में कई स्थानों एवं इंदौर, उज्जैन व ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में वर्षा होने की संभावना है, गुना और अशोकनगर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 10 Apr, 2024 07:18 PM

Guna News ; सड़क हादसे में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, देर रात अस्पताल पहुँचे सिंधिया, सभी कार्यक्रम किए रद्द, सीएम मोहन ने भी संवेदना जताई गुना में प्रचार के दौरान दौरान आई बुरी खबर; जिस कार से दुर्घटना हुई उसमें दो युवक सवार थे दोनों नशे की हालत में थे, पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है

टॉप न्यूज़ | गुना | 10 Apr, 2024 01:11 PM

गश्त के दौरान थाना सिरोल पुलिस की कार्यवाही; पुलिस ने तीन गौ तस्करों को ट्रक से मवेशी की तस्करी करते वाहन सहित पकड़ा मवेशियों को विधिवत जब्त कर सुरक्षार्थ लालटिपारा गौशाला मुरार में भिजवाया गया है, गौ तस्करो के के खिलाफ आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियत के तहत प्रकरण पंजीबद्ध

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 09 Apr, 2024 08:38 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024; “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर लिखें स्लोगन, जीतें आकर्षक नकद पुरस्कार, प्रतिभागी को मप्र का मूल निवासी होना चाहिए “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता, 25 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ पोर्टल पर भेजी जा सकती हैं

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 09 Apr, 2024 07:45 PM

SHIVPURI NEWS ; डबरा के युवक की शिवपुरी में मौत: सड़क हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर, ग्वालियर रैफर उधर हाईवे पर पर ट्रॉला ने दो खड़े ट्रैक्टरों को टक्कर मारी, दोनों ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, दो लोग घायल

टॉप न्यूज़ | शिवपुरी | 08 Apr, 2024 02:26 PM

विशेष मुहिम जारी; भितरवार तहसील के ग्राम पलायछा ग्राम के समीप से जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त, बेलगढ़ा थाने में पहुँचाया जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम जारी, जिला प्रशासन की टीम ने की संयुक्त कारवाई

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 08 Apr, 2024 03:03 AM

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में शिकार के उद्देश्य से बन्दूक के साथ अवैध प्रवेश करने वाला फरार आरोपी गुना जिले से गिरफ्तार आरोपी को गुना न्यायालय में प्रस्तुत कर 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है, स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मामले की जांच में सहयोग करेगा

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 08 Apr, 2024 02:42 AM

मुरार में कलारी के मुनीम पर दहशत फैलाने व जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना मुरार पुलिस की कार्यवाही

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 07 Apr, 2024 04:37 PM

पुलिस ने अवैध पिस्टलों के साथ चार बदमाश किये गिरफ्तार, 10 पिस्टल व 04 जिंदा राउण्ड किये बरामद हथियार तस्कर बाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा का सौदा कर बेचते थे

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 06 Apr, 2024 06:45 PM

फर्जी तरीके से हथियार खरीद का मामला: MP-MLA कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद का स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी वारंट आर्म्स एक्ट के 26 साल पुराने मामले से संबंधित है, विशेष रूप से यह फॉर्म 16 के तहत हथियारों की कथित खरीद से संबंधित है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 11:51 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; बेनीपुर में विशाल रैली निकालकर मतदाताओं को वोट डालने के लिये किया जागरूक “चुनावी चौपाल” भी लगाई, 9 अप्रैल तक सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं, पटवारी को नोटिस दिया, राशन वितरण व्यवस्था के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 08:07 PM

क्राईम ब्रांच एवं मोहना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही; आईपीएल मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने मोहना रोड़ से पकड़ा पकड़े गये सटोरिया से 17,500/-रुपये नगद, 04 मोबाइल तथा एक हीरो डीलक्स बाइक को जब्त किया, आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ 109 की कार्यवाही

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 07:09 PM

विशेष अभियान जारी; बेशकीमती 13 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई, संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया 16 करोड़ 30 लाख रूपए बाजार मूल्य की है जमीन, साडा की 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह की 3 बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण मशीनों से कराए ध्वस्त,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 05:58 PM

प्रकरणों के निराकरण प्रक्रिया में सुधार की कवायद ; रेवन्यु कोर्ट के प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने दिशा-निर्देश जारी, कलेक्टर ने जारी किए हैं विस्तृत दिशा-निर्देश, पालन प्रतिवेदन का राजस्व अभिलेख में अमल हो जाने के बाद ही प्रकरण का अंतिम निराकरण किया जाए

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 03:50 PM

औचक निरीक्षण; प्रशासन के दलों ने किया शहर में विभिन्न पुस्तक, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म दुकानों का निरीक्षण, जाँच में देखा पाठ्य सामग्री खरीदने बाध्य तो नहीं किया जा रहा एसडीएम के नेतृत्व में जाँच दलों द्वारा विस्तृत जाँच की , कलेक्टर ने निजी स्कूलों की जाँच के लिये एसडीएम के नेतृत्व में जिले में 8 टीमें गठित की हैं

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 03:20 PM

सीएमएचओ का औचक निरीक्षण ;गायब रहने वाले एंव लापरवाह अधिकारी/कर्मचारियों से बोले सुधर जाओ अथवा कार्यवाही के लिए रहें तैयार सीएमएचओ की फिर ताबड़तोड़ कार्यवाही, 29 अधिकारी/कर्मचारियों को नोटिस ,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 05 Apr, 2024 01:18 AM

करहिया पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही; पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 340 लीटर कच्ची शराब की जब्त मौके पर मिले 10500 लीटर गुड लहान कीमती लगभग 07 लाख रूपये को फैलाकर नष्ट किया, पकड़े गए आरोपी को पूर्व सरपंच कल्लू परिहार ने 300 रुपये दिये थे

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 04 Apr, 2024 08:07 PM

सौंसा क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम ने की छापामार कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लिप्त दो जेसीबी व चार वाहन जब्त, पुलिस अभिरक्षा में रखवाया सौंसा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से ईंट भट्टों के लिये मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 04 Apr, 2024 07:35 PM

हरसी बाँध का जलस्तर काफी नीचे गिरा; पानी की कमी को ध्यान में रखकर ग्रीष्मकाल में धान के बजाय दलहनी फसलें उगाने की अपील दलहनी फसलें कम लागत, कम समय व कम मेहनत में देती हैं अधिक उत्पादन, ये दलहनी फसलें किसानों के लिए फायदेमंद रहेंगीं

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 04 Apr, 2024 06:19 PM

अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई; शासकीय जमीन पर अतिक्रमण में लिप्त दो एलएनटी मशीनें व चार ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से घाटीगाँव अनुविभाग के ग्राम बन्हेरी में बड़ी कार्रवाई की है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 03 Apr, 2024 11:56 PM

Kidnapping Case! इंदौर में मिली शिवपुरी की कोटा से लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी, मामले का खुलासा होते ही अमृतसर भाग गए थे पिता ने कोटा से गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, पिता को रस्सी से बंधी फोटो व्हाट्सएप पर भेजी थी,पुलिस को कुछ दिन पहले इंदौर से सीसीटीवी फुटेज मिले थे,

टॉप न्यूज़ | इंदौर | 03 Apr, 2024 05:06 PM

धार्मिक मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बहाने परोसी अश्लीलता ! डांस का वीडियो हो रहा वायरल, अब नपा के जिम्मेदार पूरे मामले से झाड़ रहे पल्ला ... गोलेश्वर मंदिर मेले में जमकर लगे अश्लील ठुमके; बडोनी सीएमओ और सफाई दरोगा ठुमके लगाते नजर आए, अधिकारियों ने कहा कार्रवाई होगी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 03 Apr, 2024 02:05 PM

चिरुला पुलिस का बदमाशों में नहीं खौफ; टोल प्लाजा पर बदमाशों ने 15 मिनट तक फायरिंग कर बरपाया कहर, भगदड़ में कुएं में गिरने से 2 की मौत, नेशनल हाइवे पर बदमाशों ने बरपाया कहर, फायरिंग की घटना के बाद अज्ञात बदमाश मौके से हुए फरार, फायरिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद

टॉप न्यूज़ | दतिया | 03 Apr, 2024 01:11 PM

डबरा पुलिस एवं एफएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही;आचार संहिता के चलते चेकिंग में दो व्यक्तियों से 16 लाख रुपये की नगदी की जब्त सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ चेकिंग में जब्ती की कार्यवाही, एफएसटी की टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 02 Apr, 2024 10:05 PM

बिजली चोरी की गुप्त सूचना देने वालों को मिला 2 लाख रुपये का पारितोषिक, राशि सूचनाकर्ता के बैंक खाते में सीधे जमा की गई कंपनी ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे गुप्त सूचना देकर, पारितोषिक योजना का लाभ उठाकर कंपनी को सहयोग प्रदान करें

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 02 Apr, 2024 06:10 PM

तीन जिलों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना 50 हजार इनामी डकैत जंडेल गुर्जर मुठभेड़ में पकड़ा, दो महीने पहले मासूम से किया था गैंगरेप पुरानी छावनी पुलिस की बड़ी सफलता; ग्वालियर, मुरैना व धौलपुर पुलिस के लिए था सिरदर्द, कुख्यात डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 02 Apr, 2024 05:57 PM

सवा सौ साल पुराने नैरोगेज रेलवे का पुल डिस्पोजल के दौरान गिरा, पुल पर काम कर रहे पांच मजदूर घायल, दो मजदूरों की हालत गंभीर, मुरैना अस्पताल रैफर सिकरौदा गांव के पास सोन नदी पर बने पुल को काटते समय यह हादसा हुआ है, कोटा के ठेकेदार द्वारा पुल को डिस्पोजल करने का काम किया जा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया

टॉप न्यूज़ | मुरैना | 02 Apr, 2024 03:51 PM

CM मोहन सख्त; अब निजी स्कूल संचालक को बच्चों के पेरेंट्स पर दबाव पड़ेगा महंगा, CS को कड़े निर्देश प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, स्कूल संचालक पर 2 लाख तक जुर्माना भी हो सकता है, CM के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को पत्र जारी किये है,

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 02 Apr, 2024 02:29 PM

ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रही बस पलटी: 40 से अधिक घायल, दो बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी ग्वालियर से मेहदीपुर बालाजी श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी बस, सिकरोदा नहर की पुलिया के पास पलटी, महिला बच्चे अधिक घायल हुए हैं

टॉप न्यूज़ | मुरैना | 02 Apr, 2024 02:12 PM

भिंड में शराब तस्करों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही;घर के आंगन में बनाए तलघर से 9 लाख की विदेशी शराब का स्टॉक देहात पुलिस ने किया जब्त विभिन्न ब्राण्ड की कुल 144 पेटियां कीमती 09 लाख रूपये की बरामद, शराब तस्कर दोनों भाई फरार

टॉप न्यूज़ | भिंड | 01 Apr, 2024 10:43 PM

देश का अनोखा लक्खी मेला; करीला धाम में आस्था की राई,जहां मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु कराते हैं राई नृत्य, रंगपंचमी पर करीला धाम में लगने वाले तीन दिवसीय लक्खी मेला में माता जानकी के दर्शन करने इस साल 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे

टॉप न्यूज़ | अशोकनगर | 01 Apr, 2024 12:16 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024 ;स्क्रीनिंग समिति के निर्णय के अनुसार शस्त्र जमा न करने की छूट वाले आवेदकों की सूची जारी, कलेक्ट्रेट में सूची चस्पा शस्त्र जमा करने की तिथि बढ़ी, अब 5 अप्रैल तक जमा किए जा सकेंगे शस्त्र, DM ने आदेश जारी किया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 01 Apr, 2024 12:20 AM

सिंधिया नगर सिलेंडर ब्लास्ट; अग्नि दुर्घटना में घायल होने से मृत पति-पत्नी की अंत्येष्टि के लिए जिला प्रशासन ने दी 10-10 हज़ार की तात्कालिक सहायता गंभीर रूप से झुलस चुके पति-पत्नी को बचाया नहीं जा सका,एम्बुलेंस से दोनों शव भिंड जिले में स्थित ग्रह ग्राम मडैयन भिजवाए

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 31 Mar, 2024 10:49 PM

मार्च की विदाई बादलों और बारिश के 2 रंगों के साथ होगी; ग्वालियर-जबलपुर समेत 20 जिलों में गर्मी-बूंदबांदी का अनुमान; रातें भी गर्म रहेंगी अगले 12 घंटो में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश! रविवार को पूर्वी मप्र के कुछ जिलों के साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया में बादल छाने और बारिश भी हो सकती है

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 31 Mar, 2024 01:44 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024; किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी, यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो वह दो वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 30 Mar, 2024 07:24 PM

डबरा में बड़ी कार्रवाई; संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर रसोई गैस के 19 सिलेण्डर व रिफिलिंग मशीनें जब्त, एक दुकान को सील्ड किया रसोई गैस का दुरुपयोग रोकने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी, टीम को देखकर दुकानदार दुकान बंद करके भाग गया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 30 Mar, 2024 06:30 PM

महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाही; पुलिस ने चोरी हुये महिन्द्रा ट्रेक्टर को धौलपुरा राजस्थान से किया बरामद बीती 17 मार्च की शाम को कुंज बिहार कॉलोनी निवासी पीड़ित का महेन्द्रा ट्रेक्टर ट्रॉली सहित आदित्याज होटल के बगल से गोदाम के बाहर से चोरी हो गया था

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 30 Mar, 2024 02:36 PM

शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही; थाना पुरानी छावनी पुलिस ने आई-20 कार से 1.39 लाख रूपये की 36 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की थाना पुरानी छावनी पुलिस की शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही, अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रायवर कार को छोड़कर भाग गया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 29 Mar, 2024 12:19 AM

अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम; छापामार कार्रवाई मेँ रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त दो पनडुब्बी जब्त, खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज खनिज विभाग की टीम ने जिले की भितरवार तहसील के मोहनगढ़ में छापामार कार्रवाई मेँ जब्त पनडुब्बियों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 28 Mar, 2024 07:11 PM

लोकसभा निर्वाचन 2024;अनुमति के बिना निजी सम्पत्ति को विरूपित करना संज्ञेय अपराध, आदेश के उल्लंघन पर एक हजार का लगेगा जुर्माना संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, जुर्माना और अधिनियम के तहत अन्य कार्रवाई भी होगी

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 27 Mar, 2024 09:33 PM

सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन पड़ा भारी; कट्टे सहित रील सोशल मीडिया पर डालने वाले दो युवकों को पुलिस ने अवैध हथियार सहित दबोचा इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ रील डालते ही ग्राम में हुई हलचल और थानेदार पुलिस की टीम लेकर पहुंचे सकतपुरा ग्राम, दो युवकों के पास से देसी कट्टा मय एक-एक जिंदा राउण्ड जब्त किए

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 27 Mar, 2024 06:19 PM

सोशल पुलिसिंग की नजीर; हस्तिनापुर में आदिवासी बहुल बस्ती में आदिवासियों के साथ पुलिस ने होली खेली और मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया ग्वालियर पुलिस की अनूठी पहल: बुजुर्ग आदिवासी महिला की टूटी झोपड़ी को एसडीओपी की टीम ने खुद अपने हाथों से तैयार कराया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 27 Mar, 2024 12:21 PM

MP Weather : नए सिस्टम से बदलेगा मौसम, गरज चमक के साथ बारिश के आसार, बदल सकता है मौसम, बूंदाबांदी के आसार होली के बाद दिखेगा बड़ा असर, 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा; बूंदाबांदी-बादल छाएंगे, इससे पहले तेज गर्मी का असर रहेगा

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 26 Mar, 2024 05:47 PM

MP Board Result : माध्यमिक शिक्षा मंडल अप्रैल में इस दिन जारी करेगा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य पूर्ण होने वाला है ! इस बार 10वीं में अंग्रेजी विषय और 12वीं के छात्रों को रसायन शास्त्र में बोनस के दो अंक दिए जाएंगे, गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती पर भी अंक प्रदान किए जाएंगे

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 26 Mar, 2024 04:21 PM

जिले में विशेष मुहिम जारी ; भितरवार में छापामार कार्रवाई कर पाँच सिलेण्डर किए जब्त, कस्बे में शनिवार को वाहनों की जाँच भी की गई घरेलू गैस के व्यवसायिक इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिये जिले में विशेष मुहिम जारी,

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 23 Mar, 2024 07:13 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024 ; मतदाता का स्वागत वैलकम ड्रिंक से हो, ग्वालियर शहर में अधिक से अधिक मॉडल पोलिंग बूथ बनाएँ : कलेक्टर कलेक्टर चौहान ने नगर निगम आयुक्त के साथ भ्रमण कर डेढ़ दर्जन मतदान केन्द्रों का लिया जायजा, कहा मॉडल पोलिंग बूथ को आकर्षक ढंग से सजाएँ

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 23 Mar, 2024 07:02 PM

जल संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला; विश्व जल संरक्षण दिवस पर लिया शत् प्रतिशत मतदान व जल संरक्षण का संकल्प कार्यशाला का आयोजन जन अभियान परिषद से जुड़ी संस्था नवांकुर पर्यावरण मित्र मण्डल द्वारा किया गया, लोकसभा चुनाव में अनिवार्यत: अपने मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प दिलाया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 23 Mar, 2024 01:44 PM

तीन दिवसीय वार्षिक मेला; करीला मेला की जिम्मेदारियों का मुस्तैदी पूर्वक और गंभीरता से निर्वहन करें: कमिश्नर डाँ. खाड़े संभागीय कमिश्नर ने लिया करीला मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा, पवित्र धाम करीला में रंगपंचमी 29 से 31 मार्च तक वार्षिक मेला का आयोजन होगा

टॉप न्यूज़ | अशोकनगर | 22 Mar, 2024 10:21 PM

अवैध हथियारों के तस्कारों पर बड़ी कार्यवाही ; यूपी से हथियारों की बड़ी खेप लेकर आ रहे दो तस्कर पकड़े, इधर देहात पुलिस ने एक दबोचा भिंड पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर: आरापियों से पूछताछ करने पर बताया कि जिला मुरैना में आर्म्स एक्ट के कई अपराध पंजीबद्ध है

टॉप न्यूज़ | भिंड | 22 Mar, 2024 06:52 PM

शराब माफिया के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही; पुलिस ने कंजर डेरा पर दबिश देकर 400 लीटर कच्ची हाथभट्टी की देशी शराब की जब्त मौके पर 32 ड्रमों में मिले 6400 लीटर गुड लहान कीमत 07 लाख रूपये को किया नष्ट, दबिश से पहले एसडीओपी भितरवार ने पुलिस टीमों को ब्रीफ किया

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 22 Mar, 2024 05:30 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024; अब चुनाव में मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी मिलेगी पोस्टल बैलेट से वोट करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में माना

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 21 Mar, 2024 04:05 PM

कोटा से लापता छात्रा का असली सच; शिवपुरी की छात्रा ने खुद ही रची थी अपहरण की कहानी, पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, कोटा की SP अमृता दुहन ने कहा कि अब तक की जांच में, सबूतों से पता चलता है कि लड़की के साथ कोई घटना नहीं हुई थी, उसका अपहरण नहीं हुआ था

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 21 Mar, 2024 03:01 PM

लोकसभा चुनाव 2024; उटीला व हस्तिनापुर थाने में गुंडा परेड में बदमाशों का दिखा पर्यावरण प्रेम, पुलिस हिस्ट्रीशीटर व गुंडों की लगा रही है क्लास दोनों ही देहात के थानों में बदमाशों ने हाथ में फावड़ा उठाकर गड्डे खोदे और पौधा रोपण व बाग़वानी के लिए क्यारी बनाकर सुधारात्मक चरित्र होने का दिया परिचय

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 21 Mar, 2024 01:56 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024; लगभग 300 लिटर गुड़ लहान सहित अवैध मदिरा जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी दलों ने की छापामार कार्रवाई अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन के खिलाफ जिले में विशेष मुहिम जारी, डबरा व भितरवार के चाँदपुर, हरिपुरा तथा सांखनी आदि गांवों के डेरों पर औचक कार्रवाई की

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 20 Mar, 2024 06:56 PM

भिंड पुलिस को मिली बडी सफलता ; 80 लाख की स्मैक के साथ इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार,UP बॉर्डर बरही नाका पर इटावा से बड़ी खेप लेकर आया था तस्कर फूप थाना पुलिस आरोपी से स्मैक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश के लिए पूछताछ कर रही है, आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की सम्भावना है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 20 Mar, 2024 04:22 PM

लोकसभा चुनाव 2024; पहले चरण के लिये आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, 30 तक नाम वापस ले सकेंगे पहले चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला,बालाघाट एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में निर्वाचन कराया जायेगा

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 20 Mar, 2024 01:05 PM

बिलौआ में छापामार कार्रवाई; अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन की मुहिम जारी, छापामार कार्रवाई में 4 वाहन जब्त किए छापामार कार्रवाई कर जब्त किए गिट्टी के अवैध उत्खनन एवं रेत भण्डारण में लिप्त वाहन, खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 19 Mar, 2024 07:08 PM

शिवपुरी की बेटी का कोटा से किडनैप; व्हाट्सएप मैसेज में छात्रा के हाथ-पैर बंधे फोटो डाले, किडनैपर्स ने जिंदा छोड़ने के 30 लाख की फिरौती मांगी, कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी, मंत्री सिंधिया ने तुरंत राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की, पीड़ित पिता को भरोसा दिलाया “बेटी को वापस लाना अब मेरी ज़िम्मेदारी, वह मेरी भी बेटी है

टॉप न्यूज़ | शिवपुरी | 19 Mar, 2024 06:28 PM

DM का धारा-144 के तहत अहम आदेश ;निजी स्कूल दुकान विशेष से यूनीफॉर्म, किताबें व कॉपियाँ खरीदने के लिये बाध्य नहीं कर सकेंगे निजी विद्यालयों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी पाठ्यक्रम में शामिल किताबों की सूची, नियामक बोर्ड द्वारा निर्धारित पुस्तकें ही अध्यापन में उपयोग में लाई जाएँ

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 18 Mar, 2024 02:35 AM

ग्वालियर जिले में फसलों के अवशेष "पराली" जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध: धारा-144 के तहत DM ने जारी किया आदेश DM के आदेश के उल्लंघन पर धारा-188 के तहत होगी पुलिस कार्रवाई, पर्यावरण मुआवजा भी अदा करना होगा

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 17 Mar, 2024 08:42 PM

लोकसभा निर्वाचन-2024: अवैध नगदी व शराब सहित अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त करें, व्यवहार सौम्य हो पर कार्रवाई में कोई नरमी न बरतें;कलेक्टर एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी व वीवीटी को दिया गया संयुक्त प्रशिक्षण :हरी झण्डी दिखाकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जीपीएस युक्त वाहनों में एफएसटी को किया रवाना

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 17 Mar, 2024 07:24 PM

MP Weather : प्रदेश में 4 दिनों तक बिगड़ेगा मौसम, भोपाल-जबलपुर-सागर समेत 25 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट सिवनी, बालाघाट में बारिश, ओले भी गिरे:MP में अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान, रविवार को जबलपुर, शहडोल के साथ नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं

टॉप न्यूज़ | भोपाल | 17 Mar, 2024 12:30 AM

चुनाव ड्यूटी से मुक्ति और अवकाश के लिए प्रक्रिया:स्वास्थ्य संबंधी कारण पर मेडीकल बोर्ड से कराना होगी जाँच कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-104 में लिए जाएँगे छुट्टी के आवेदन, प्रति सप्ताह बुधवार एवं शनिवार को जिला चिकित्सालय मुरार में मेडीकल बोर्ड बैठेगा

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 16 Mar, 2024 11:32 PM

चर्चित पीएचई घोटाले के मामले में करोडों रूपये का गवन करने वाले मास्टर माइंड को क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने किया गिरफ्तार पीएचई घोटाले में फरार इनामी आरोपी इंदौर में फरारी काट रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर SP ग्वालियर द्वारा 2500/- रूपये का इनाम घोषित कियाथा

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 16 Mar, 2024 08:09 PM

अवैध शराब के खिलाफ़ बड़ी कारवाई ;डबरा- भितरवार सर्किल में आबकारी दल की दबिश में 10 लाख की मदिरा, निर्माण सामग्री जब्त, 09 प्रकरण दर्ज सुस्त हो चुका आबकारी अमला आमचुनाव और नए कलेक्टर के जगाने पर चेता, दबिश में बरामद लाहन, मदिरा व मुद्देमाल का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रु.बताया गया है

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 15 Mar, 2024 10:10 PM

पारा पहुंचा 32 डिग्री पर; दिन में सूरज ने दिखाए तेवर, शाम को छाए बादल, मौसम विभाग का अलर्ट अब कम नहीं होगी गर्मी ऑफिस और घरों में पंखे घनघनायें, दिन के साथ रात को भी बढ़ी गर्मी, बदला हवाओं का रूख, नए सिस्टम से 15 मार्च के बाद बदलेगा मौसम

टॉप न्यूज़ | ग्वालियर | 13 Mar, 2024 08:21 PM

अपना शहर