भोपाल / हम चुनावों की तैयारी कर रहे हैं इसलिये आज वचन पत्र समिति की बैठक बुलायी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने उदयपुर के चिंतन शिविर पर पूछे सवाल पर कहा कि मैं भी वहां जा रहा हूं और इस चिंतन शिविर में बहुत सारे मामलों पर बातचीत होगी , मंथन होगा ,सब अपनी बात रखेंगे , सबकी बात सुनी जायेगी।
राहुल गांधी पर बीजेपी के आरोपो के पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा घबराती है , बीजेपी के पेट में क्यों दर्द होता है ,जब राहुल गांधी सामने आते हैं ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने युवक कांग्रेस के आज के युवा शंखनाद पर कहा कि हम युवाओं को संदेश दे रहे हैं कि किस प्रकार से भ्रष्टाचार ,महंगाई, बेरोजगारी आज हमारे नौजवानों का भविष्य चौपट कर रही है।
ओबीसी मामले में पूछे सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने सही तरीके से पक्ष पेश नहीं किया, अगर ट्रिपल टेस्ट हो जाता तब यह स्थिति पैदा नहीं होती।सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने आर्डर में लिखा है कि जो डिटेल इन्होंने दिये हैं वह अधूरे हैं।
शिवराज सरकार आज हर चीज से बचना चाह रही है , आम जनता से भी बचना चाह रही है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved