ग्वालियर। मुरैना की नवनिर्वाचित नगर निगम की महापौर व पार्षदों ने मंगलवार को यहां टाउन हॉल में शपथ ली। जिला प्रशासन द्वारा यहां सभी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया था। इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, राकेश सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें, कि शपथ ग्रहण समारोह में जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक मौजूद थे वहीं दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से न तो कोई मंत्री मौजूद रहा और न ही वरिष्ठ नेता। केवल जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता थे।
भाजपा के खाते में 20 पार्षद
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भाजपा के खाते में 20 पार्षद नजर आ रहे थे, जबकि जीते पार्षदों की संख्या 15 है। दूसरी तरफ कांग्रेस के पास जीते 19 पार्षद हैं। इस प्रकार भाजपा ने बहुजन समाजवादी पार्टी व निर्दलियों पर अपनी पकड़ बना ली है जिससे अब भाजपा के सभापति के बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कांग्रेसियों के साथ झूमाझटकी
कार्यक्रम के दौरान कुछ कांग्रेसियों के साथ पुलिस की झूमाझटकी की भी देखी गई। असल में यह वह लोग थे जो जबरन टॉउन हाल में घुसना चाह रहे थे। पुलिस उन्हें बिना वैधानिक परिचय पत्र के अन्दर जाने नहीं दे रही थी। इसी बात को लेकर कुछ कांग्रेसियों को पुलिस वालों से विवाद हो गया लेकिन जल्द ही मामला सम्हाल लिया गया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved