ग्वालियर। ग्वालियर के नगर निगम के सभापति के चुनाव को लेकर दिल्ली के दरबार में रणनीति तैयार हो रही है। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री समेत मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के सांसद की मौजूदगी में सिंधिया के समक्ष यह रणनीति तैयार की जा रही हैं। बीजेपी के पार्षद भी सिंधिया के दरबार में इस रणनीति का हिस्सा बने हैं। इधर क्रॉस वोटिंग के भय से घबराई कांग्रेस भी अपने पार्षदों को लेकर रामलला के शरण ओरछा में डेरा डाले है। अब दिल्ली पहुंचे भाजपा के पार्षद और कांग्रेसी सीधे सभापति के चुनाव के दिन यानि कल शुक्रवार को ही वापस लौटेंगे। यहाँ गौर करने वाली बात यह है की शहर सरकार के गठन में इस बार जो ड्रामा नौटंकी का खेल चला है वह भी ग्वालियर की राजनीती का अविस्मरणीय इतिहास लिखेगा। फिलहाल कल जो भी होगा और जिसका भी सभापति बनेगा नयी इबारत लिखेगा।
सिंधिया के पास पहुंच गए हैं बीजेपी के सभी पार्षद
ग्वालियर नगर निगम के सभापति का चुनाव 5 अगस्त को होना है। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अपनी अपनी ताकत लगा रहे हैं। बीजेपी के सभी 34 पार्षदों को सिंधिया के सामने दिल्ली दरबार में पहुंचा दिया गया है। यहीं बैठकर सभापति बनाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। खुद ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट समेत मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर इस रणनीति को बैठकर तैयार कर रहे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में यह रणनीति तैयार हो रही है।
3 निर्दलीय पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं ऊर्जा मंत्री
बीजेपी पूरा मन बना चुकी है कि ग्वालियर नगर निगम में वे अपना सभापति बना कर ही रहेंगे। इसके लिए जोड़-तोड़ की राजनीति भी जारी है। सूत्रों के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर भी तीन निर्दलीय पार्षदों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं और यह निर्दलीय पार्षद भी अब बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए हैं।
ग्वालियर नगर निगम में है कुल 66 वार्ड
ग्वालियर नगर निगम में कुल 66 वार्ड हैं इसलिए 66 पार्षद चुनाव जीत कर आए हैं। ऐसे में 34 पार्षद बीजेपी के हैं जबकि 25 पार्षद कांग्रेस के हैं। तीन निर्दलीय पार्षदों को भी बीजेपी अपने खेमे में कर चुकी है। इस तरह बीजेपी का आंकड़ा 37 तक पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस का दावा है कि उनके पास भी चार निर्दलीय और एक बीएसपी का पार्षद आ चुका है। अब दोनों ही दल पूरी कोशिश में है कि उनकी दल का सभापति नगर निगम ग्वालियर में चुनकर आए।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved