मुरैना। जिले में पंचायत चुनावों में लड़ाई होना, गोलियां चलना आम बात है। इस बार चुनावों में ऐसी हिंसात्मक घटनाएं नहीं हों, इसलिए जिला व पुलिस प्रशासन ने वाउंड ओवर की कार्रवाई को ढाल बनाया है। इसके तहत अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों पर वाउंड ओवर की कार्रवाई हो चुकी है। जिन पर वाउंड ओवर की कार्रवाई हुई है उनमें से जिसने भी विवाद किया उस पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना होगा और साथ ही छह महीने तक जेल में रहना होगा।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के तीनों चरण और फिर निकाय चुनाव के दोनों चरणों का मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए जिलेभर में 50 हजार लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ वाउंड ओवर की कार्रवाई का लक्ष्य रखा गया। इनमें निगरानी बदमाशों से लेकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व उनके उत्साही समर्थक भी शामिल हैं। क्योंकि प्रत्याशियों के उत्साही समर्थकों के कारण ही चुनाव में ज्यादातर विवाद होते हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने मिलकर अब तक जिलेभर में 30 हजार से ज्यादा लोगों पर वाउंड ओवर की कार्रवाई की है। इसके अलावा करीब 20 आदतन अपराधियों को जिलाबदर कर दिया गया है। ऐसे बदमाश जो वाउंड ओवर या फिर जिलाबदर करने के बाद भी चुनावी माहौल खराब कर सकते हैं, ऐसे बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है, अभी तक करीब नौ ऐसे बदमाश जेल भेजे जा चुके हैं। पंचायत चुनाव का पहला चरण 25 जून को अंबाह-पोरसा जनपद पंचायतों में हैं, इसलिए वाउंड ओवर की कार्रवाई फिलहाल सबसे ज्यादा इन्हीं क्षेत्रों में हो रही है।
बुधवार को नगरीय निकाय की नामांकन वापसीः
बुधवार को नगरीय निकाय चुनावों की नामांकन वापसी होगी। गौरतलब है कि मुरैना नगर निगम से लेकर जिलेभर की सातों नगर पालिका व नगर परिषदों में भाजपा-कांग्रेस से रूठे हुए कई कार्यकर्ता निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। दोनों ही पार्टियां इन रूठों को मनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। बुधवार दोपहर तीन बजे के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि नगर निगम महापौर पद के लिए कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे। वहीं ननि से लेकर नगर पलिकाओं व नगर परिषदों के किस वार्ड में कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
सरपंच का चुनाव लड़ने पर्चा भरा, कर दिया पंच पद पर
इन दिनों पंचायत चुनाव से जुडी अनूठी शिकायतें प्रशासन के पास पहुंच रही हैं।मंगलवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी बी कार्तिकेयन के पास ऐसी ही एक अनूठी शिकायत पड़ावली गांव निवासी कोकसिंह जाटव लेकर पहुंचा। बकौल कोकसिंह जाटव उसकी पत्नी कुसुम जाटव ने 6 जून को सरपंच प्रत्याशी के तौर पर नामांकन फार्म जमा किया था। पंच की जमानत राशि 400 रुपये हैं, लेकिन सरपंच की जमानत राशि एक हजार रुपये है। उसने पत्नी के नामांकन के साथ एक हजार रुपये की रसीद भी सौंपी। इसके बाद भी नामांकन फार्म में छेड़छाड़ कर उसकी पत्नी को पंच पद का प्रत्याशी बना दिया है, जबकि उसने अपनी पंचायत के किसी वार्ड का जिक्र नहीं किया, नामांकन सरपंच पद के लिए भरा था। शिकायतकर्ता ने इस गलती को दुरुस्त कर उसकी पत्नी को सरपंच प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है।
सुरजनपुर के ग्रामीण फिर आए कलेक्टोरेटः मुरैना जनपद की सुरजनपुर ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति के मतदाता पोलिंग बूथ बदलने की शिकायत लेकर एक बार फिर कलेक्टोरेट आए। पिछले सप्ताह इन ग्रामीणों ने रात 8 बजे कलेक्टोरेट में धरना दिया और पोलिंग बूथ बदले जाने को गलत बताया। इस मामले में सुरजनपुर निवासी राजू किरार, कीर्तिराम शर्मा, राजेश राजौरिया, हलुका, रामप्रकाश, जयराम आदि ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि सुरजनपुर ग्राम पंचायत के पुरा में अनुसूचित जाति के 450 मतदाता हैं। इनमें से पंचायत के वार्ड 12 के सभी वोटों को हरगवां गांव के पोलिंग बूथ पर जोड़ दिया है। जिससे वहां के दबंग अनुसूचित जाति के वोटरों को मतदान नहीं करने देंगे एवं ऐसे में फर्जी मतदान होने का अंदेशा है।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएएफ की कंपनियां मांगी हैं
- अभी तक 30 हजार से ज्यादा लोगों पर वाउंड ओवर की कार्रवाई कर चुके हैं। पहला चरण अंबाह-पोरसा में है, इसलिए सबसे ज्यादा कार्रवाई यहां हो रही हैं। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएएफ की कंपनियां मांगी गई हैं। तीन चरणों में चुनाव होने हैं, इसलिए चरणबद्ध हर थाने पर एक एसडीओपी तैनात रहेगा, क्लस्टर बनाए गए हैं, जिनमें सीनियर टीआइ रहेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि किसी भी बूथ पर हमारी पुलिस टीम 10 मिनट के भीतर पहुंच जाए।
आशुतोष बागरी,एसपी, मुरैना
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved