ग्वालियर। सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध होने पर निर्माता, स्टाॅकिस्ट, रिटेलर तथा विक्रेताओं पर निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में निरंतर छापामार कार्यवाही की जाकर संबंधितों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
सहायक स्वास्थ्य अधिकारी किशोर ने स्टेशन बजरिया में बनी दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों से साफ सफाई बनाये रखने के लिये कहा साथ ही दुकानदारों द्वार उपयोग की जा रही अमानक पॉलीथिन को जप्त कर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई में जेडएचओ राकेश करोसिया, विवेक त्यागी एवं डब्ल्यू एच उपस्थित रहे।
शहर की विभिन्न सडकों पर किया मुरम डालकर संधारण का कार्य
बरसात के कारण सडक में हुए गड्डों को दुरुस्त करने नगर निगम द्वारा सडक संधारण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी के तहत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों पर मुरम डालकर सडक संधारण का कार्य किया। सहायक यंत्री पेच रिपेयरिंग शाखा रोहित तिवारी ने बताया कि निगमायुक्त किशोर कन्याल द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि शहर के नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिये, शहर के मुख्य सड़कों के गड्ढों को तेजी से भरने के लिए मुरम डालकर सडक संधारण का कार्य तेजी से किया जाए। शुक्रवार को वार्ड 52 गुुडा नाका पर, महेश नगर सिटी सेंटर, वार्ड 7 गंगा विहार जलालपुर के पास, दीनदयाल नगर, वार्ड 58 हरीशंकरपुरम, चावडी बाजार, सिटी सेंटर, छप्पर वाला पुल, शानशोकत, ऊंट पुल के पास, फक्कड बाबा के सामने, हुजरात चैराहा, नया बाजार, सागरताल, राधाविहार काॅलोनी, लक्ष्मीबाई काॅलोनी, लक्ष्मनपुरा आवकारी विभाग वाली रोड, नूर मस्जिद वाली रोड पर, सागरताल चैराहा के पास रोड पर मुरम डालकर गड्डों को भरा गया साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में सडक संधारण का कार्य भी किया गया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved