ग्वालियर। महाराजपुरा इलाक़े का निगरानीशुदा बदमाश बिजौली पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से ३१५ बोर का लोडेड कट्टे भी मिला है। आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ग्वालियर अमित सांघी द्वारा चलाए जा रहे बदमाशों की धर पकड़ अभियान में के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार को सूचना मिली कि बड़गाँव पुल के पास एक व्यक्ति कट्टा लिए किसी वारदात की नियत से खड़ा है। सूचना की तस्दीक़ हेतु मय हमराह बल बताए स्थान पर दबिश दी तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा । जिसे हमराह बल की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ा । नाम पता पूछा तो अपना नाम गजेंद्र उर्फ़ लल्ला पुत्र जँडेल सिंह गुर्जर उम्र 35 साल नि लक्ष्मणगढ़ थाना महाराजपुरा बताया ।
उक्त आरोपी को गिरफ़्तार कर थाने पर लेकर आए एवं उसके सम्बंध में पूछताछ की तो थाना महाराजपुरा का निगरानी बदमाश है। थाना बिजोली में पुलिस पर फ़ायर करने के मामले में न्यायालय से फ़रार था ।जिसमें दो मामलों मे स्थायी वारंट थे ।
आरोपी पर ग्वालियर जिले के विभिन्न थानो एवं अन्य जिलो के थानो में लूट डकैती हत्या हत्या का प्रयास एवं चोरी जेसे गम्भीर अपराध दर्ज है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved