ग्वालियर। निगमायुक्त किशोर कन्याल ने नगरीय निकाय निर्वाचन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियांे की बैठक लेकर आवशयक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा भी की। इस अवसर पर अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर, मुकुल गुप्ता, उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में निगमायुक्त ने नगरीय निकाय निर्वाचन को मद्धेनजर बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड के मतदान केन्द्रों पर समय रहते सभी व्यवस्थायें सुद्रण कर ली जाऐं। इसके साथ ही हमें कुछ मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाना हैं उसके लिये सभी आवशयक तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा बैठक लेते हुए, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों के गंभीरता से निपटायें। सीएम हेल्प लाइन में पेंडेंसी न रहे। साथ ही बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
अपर आयुक्त ने किया साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों व साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को आवशयक दिशा निर्देश दिये। अपर आयुक्त गुर्जर ने इंदगंज चौराहे पर डाली जा रही डामरीकरण रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण रोड बनाये जाने के साथ ही नाली निर्माण के लिये भी निर्देशित किया तथा दुकानदारों से कहा कि नवनिर्मित रोड को खराब न करें वरना जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही फूलबाग गुरुद्वारा के पीछे बनी फ़ूड मार्केट के दुकानदारो को साफ सफाई रखने की हिदायत दी।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved