जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जिले में कोविड संक्रमण पर नियंत्रण और सर्द मौसम को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारी सतत भ्रमण कर अस्पतालों की व्यवस्थायें सुदृढ़ रखें। साथ ही ठंड से बचाव के लिये शहर में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व चौराहों इत्यादि पर अलाव भी जलवाए जाएँ।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कहा कि कोरोना की जांच एवं टीकाकरण की सतत मॉनिटरिंग करें तथा निरंतर सर्वे कराते रहें। साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप कोविड मरीजों के बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था कराएं। उन्होंने 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के जिले के शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने पर विशेष जोर दिया है। साथ ही कहा है कि जन जागरूकता अभियान के माध्यम से आम जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। इस अभियान में शहर के प्रबुद्ध जनों व धर्म गुरुओं को भी जोड़ें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि प्रदेश सरकार कटिबद्ध है कि कोरोना के इलाज की उच्चकोटि की व्यवस्था हो। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि नागरिकगण भी कोविड अनुरूप व्यवहार करें, जिससे कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करने की अपील भी जिलेवासियों से की है।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दूरभाष पर चर्चा कर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल से कहा कि भीषण सर्दी को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल एवं शहर में सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराएं। शहर के सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे, भोजन, गरम पानी एवं अलाव जलवाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोविड गाइडलाइन का पालन हो और सभी रैन बसेरों पर सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था हो। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में लगभग 80 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और जहां भी आवश्यकता हो अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त से रैन बसेरों और अलावों का निरीक्षण करने के लिये भी कहा है।
क्रमांक/129/22
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved