ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, भापुसे को एक आवेदिका रानी (परिवर्तित नाम) द्वारा दिनांक 27.12.2021 को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि उसने फेसबुक पेज से एक बैग आर्डर किया जिसके लिये उन्होने 73,500/- रूपये डलवा लिये और उसे नकली बैग भेज दिया। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की सायबर टीम से उक्त शिकायत पर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम रत्नेश तोमर व विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता द्वारा सायबर क्राइम टीम को उक्त शिकायती आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया। जिस पर से सायबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वॉलेट कम्पनी, बैक से सम्पर्क कर फॉड वॉलेट अकाउंट को होल्ड कराकर 73,500 /- रुपये आवेदिका के खाते में वापस करवाये। फरियादिया ने थाना क्राइम ब्रांच में उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved