ग्वालियर / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के पालन में ग्वालियर जिले में भी शनिवार 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम नारायण सिंह के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय ग्वालियर, सिविल न्यायालय डबरा व भितरवार, कुटुम्ब न्यायालय तथा श्रम न्यायालय ग्वालियर में एक साथ नेशनल लोक अदालत आयोजित होंगीं।
नेशनल लोक अदालत में प्रकरण निराकृत करने के लिए जिले में कुल 56 खण्डपीठें गठित की गई है। जिसमें जिला न्यायालय के लिए 41, सिविल न्यायालय डबरा के लिए 8, सिविल न्यायालय भितरवार के लिए 2, कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर के लिए 3 एवं श्रम न्यायालय ग्वालियर के लिए 2 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत में सिविल, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के क्लेम प्रकरण, एनआई एक्ट के डिसआनर प्रकरण, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, विद्युत इत्यादि से संबंधित लम्बित मामलों में दोनो पक्षो के आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा ।
नेशनल लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष विभिन्न बैंको, फायनेंस कम्पनियों, टेलीफोन कम्पनियों, विद्युत मण्डल एवं नगर निगम के बकाया वसूली राशि के प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी रखे जाएगें । नेशनल लोक अदालत में निराकृत होने वाले प्रकरणों में विद्युत वितरण कम्पनी, नगर निगम एवं बीमा कम्पनियों द्वारा नियमानुसार छूट भी दी जायेगी।
पक्षकारगण सीधे नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निराकरण करा सकते है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved