एमपीआरटीसी के अधिकारियों ने पुराने बस स्टैंड की जगह को नीलाम कर दिया था
मुरैना | शहर के बीचों-बीच मौजूद पुराने बस स्टैंड की जगह को रोडवेज ने 67 करोड़ में नीलाम कर दिया। इस जगह को जिन लोगों ने खरीदा, उन्होंने नगर निगम से इसे दुकानों को तोड़कर उन्हें सौंपने को कहा। इस पर नगर निगम अधिकारी सोमवार की शाम वहां पहुंचे और उन्होंने दुकानों को तोड़ना शुरु कर दिया। दुकान टूटने पर दुकानदार बोले- हमें पहले बता दिया होता तो सामान निकाल लेते। इस पर निगम अधिकारी बोले- पहले ही खाली कर देते, अक्टूबर में ही नोटिस दे दिया था।
पुरानी बस स्टैंड की जगह एमपीआरटीसी की थी। जब प्रदेश में एमपीआरटीसी समाप्त हुई तो अपने कर्मचारियों के देयकों को चुकाने के लिए एमपीआरटीसी के अधिकारियों ने पुराने बस स्टैंड की जगह को नीलाम कर दिया। इस जगह को 67 करोड़ रुपए में बेचा गया। इस जगह पर दर्जन भर से अधिक पक्की दुकानें बनी हुई हैं। इनमें से शुक्ला होटल नामक दुकान को पहले ही तोड़ दिया गया था। बाकी 10 दुकानों को सोमवार को तोड़ने के लिए जब निगम का अमला पहुंचा तो दुकानदार बोले कि पहले सूचना दे देते, जिससे हम दुकानों में से सामान निकाल लेते। इस पर निगम अधिकारियों ने उनसे कहा कि उन्हें नवंबर माह में ही नोटिस दिया जा चुका था फिर क्यों नहीं खाली कीं।
आज फिर तोड़ी जाएंगी दुकानें
दुकानदारों के ज्यादा मिन्नतें करने पर निगम प्रशासन ने दुकानदारों को एक दिन की मोहलत दुकानें खाली करने के लिए दे दी है। अब मंगलवार को दुकानें फिर तोड़ी जाएंगी।
खाली होंगी 10 दुकानें और शुक्ला होटल
पुराने बस स्टैण्ड के बाहर एमएस रोड पर 10 दुकानें हैं, जिनमें दशकों से किराएदार काबिज हैं, इसके अलावा राधिका पैलेस चौराहा पर शहर का प्रसिद्ध शुक्ला होटल है। यह होटल व 10 दुकानों को जिला प्रशासन अब खाली करवाएगा। लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग ने इन दुकानदारों को यहां से बेदखल कर जमीन को खाली करवाने के लिए मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन को भी पत्र लिखा है। बताया यह भी जा रहा है, कि कुछ दुकानदार बस स्टैंड की जमीन की नीलामी के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए वकीलों से परामर्श ले रहे हैं।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved