ग्वालियर। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। चुनावों के लिए हर बार की तरह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गए हैं जिसमें शामिल रहना अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है बावजूद इसके कुछ अधिकारी कर्मचारी पहले दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए, जिनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।
त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुक्रवार 3 जून को प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था।
जानकारी के अनुसार आईआईटीटीएम में आयोजित प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1563 अधिकारियों कर्मचारियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। इसमें कुल 18 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे, जिसमें जानकारी लेने पर 5 अधिकारी कर्मचारी कही दूसरी जगह चुनाव ड्यूटी में शामिल थे।
शेष बचे 13 अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति को आदेश का उल्लंघन माना गया और इनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निलंबन की कार्यवाही के आदेश दिए। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के 8 शिक्षकों को निलंबित कर दिया और उच्च शिक्षा विभाग के 5 प्रोफेसर्स के निलंबन का प्रस्ताव संभागीय आयुक्त को भेज दिया।
उधर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश में कहा है कि बहुत से अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीमारी के कारण निर्वाचन कार्य में शामिल होने से इंकार किया जा रहा है, जिससे कार्य प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में आदेशित किया जाता है कि अब बीमारी सम्बन्धी छुट्टी का कोई भी आवेदन मेडिकल बोर्ड के सर्टिफिकेट के बिना स्वीकार नहीं होगा। आदेश में चेतावनी दी गई है कि उल्लंघन होने पर 20 साल की सेवा अथवा 50 साल की आयु के आधार पर अनिवार्य सेवानिवृति की कार्यवाही की जाएगी।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved