शुक्रवार को कुलपति प्रो अविनाश तिवारी और कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने परीक्षा भवन का निरीक्षण कर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं देखीं। परीक्षा भवन में सोमवार से जेयू के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसे देखते हुए कुलपति प्रो तिवारी और कुलसचिव डॉ मन्डेरिया ने शुक्रवार को दोपहर में परीक्षा भवन का निरीक्षण किया।
भवन में समुचित साफ सफाई न मिलने पर दोनों अधिकारियों ने सफाई ठेकेदार व सुपरवाइजर को परीक्षा से पूर्व भवन में सफाई सही रूप से करने की चेतावनी दी और केंद्राध्यक्ष डॉ नवनीत गरूण से परीक्षा पूर्व तैयारी सही करने को कहा।
वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष डॉ संजय कुलश्रेष्ठ ने सफाई कर्मचारियों द्वारा सही ढंग से कार्य न करने की बात दोनों अधिकारियों से कही और बताया कि सफाई कम्पनी के ठेकेदार द्वारा रखे गए सुपरवाइजरों से विगत दो दिन सफाई के लिए लगातार कहा जा रहा है। बावजूद इसके उन लोगों द्वारा सही कार्य नहीं किया जा रहा।
कुलपति प्रो तिवारी ने समस्त परीक्षा संचालन की टीम को सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं में कोविड गाइडलाइन का पालन आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होनें यांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को परीक्षा से पूर्व प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कक्ष क्रमांक 4 में ताला लगा होने पर हुए नाराज
परीक्षा भवन में ही निरीक्षण के दौरान कक्ष क्रमांक चार पर रिजल्ट बनाने वाली कंपनी का ताला डला होने पर नाराजगी व्यक्त की । परीक्षा भवन के पिछले भाग के अधीक्षक श्री चीलोंगिया को उक्त कक्ष को तत्काल खाली कराने सम्बन्धी निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने उक्त कक्ष में फर्नीचर लगाकर परीक्षा करवाने के लिए कहा।
अध्ययनशालाओं में किया निरीक्षण
शुक्रवार को ही निरीक्षण के क्रम में कुलपति प्रो अविनाश तिवारी ने राजनीति विज्ञान और पुरातत्व अध्ययनशालाओं का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने क्लासरूम, पार्क को देखा। उन्होंने कहा कि क्लास रूम में जो फर्नीचर खराब हो गया है, उसकी मरम्मत कराई जाए। जहां -जहाँ जो कमियां हैं उन्हें दूर करने के लिए भी प्रो तिवारी ने कहा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ राजनीति विज्ञान के हेड प्रो एके सिंह ,आर्कियोलॉजी विभाग के हेड प्रो एसके द्विवेदी और डॉ एस डी सिसोदिया मौजूद रहे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved