ग्वालियर/करैरा। करैरा विधानसभा क्षेत्र के पाल बघेल समाज ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती को रामराजा मैरिज गार्डन में बड़े धूम धाम के साथ मना। पूरे करैरा नगर में लोकमाता अहिल्याबाई का चल समारोह निकाला गया इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित समाजसेवी व अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले लोगो का सम्मान किया गय। कार्यक्रम में मुख्य अथिति राकेश पाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी विशेष अथिति अवध शरण त्यागी जी महाराज,रामसेवक पाल दतिया
अध्य्क्षता इंजी गोपाल पाल प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा ने की । कार्यक्रम में उन सभी छात्र छात्राओं का मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया, जिन्होंने वर्ष 2021-2022 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वही समाज के बुजुर्गों कर्मचारियों सहित मीडियाकर्मियों भी सम्मानित किया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की ओर उनके जीवन परिचय पर चर्चा कर समाज के युवा को सही दिशा पर चलकर आगे बढ़ने पर जोर दिया। इस मौके पर कैलाश पाल झांसी,प्राणसिंह पाल,ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल पाल,युवा ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन पाल जिला मीडिया प्रभारी हरनारायण पाल,कमल पाल करैरा,साहब बघेल,नंदू पाल,बंटी बघेल नरवर,शिशुपाल बघेल खनियाधाना,मेहरबान सिंह बघेल पिछोर,राजा परिहार,दिनेश पाल करैरा, देवीसिंह पाल शिक्षक,शिशुपाल पाल चिंनोद,राजेन्द्र पाल सिल्लारपुर,महेंद्र सिंह बघेल, रामसखी पाल,दिवान सिंह बघेल सहित सैकड़ों की सख्या में समाज बंधु शामिल रहे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved