निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री तोमर 27 जनवरी को दिल्ली से रेलमार्ग द्वारा रात लगभग 8.15 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। तोमर रात्रि 8.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा बैराड़-पोहरी होते हुए श्योपुर जिले के लिये रवाना होंगे। श्री तोमर रात्रि लगभग 10.30 बजे एमपीटी जंगल रिसोर्स कूनों पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर 28 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे ग्राम गोरस में ग्रामीण विकास व पशु संरक्षण से संबंधित बैठक लेंगे और आम जनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कराहल मंडल के अंतर्गत ग्राम मालीपुरा पहुँचेंगे। इसी कड़ी में दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत श्योपुर में सभागार भवन सह पेंट्रीकार और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। श्योपुर में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में दिशा कमेटी की बैठक लेंगे।
तोमर 29 जनवरी को प्रात: 10.45 बजे ग्राम हिरणीखेड़ा पहुँचेंगे और नहरों का निरीक्षण करेंगे। इसी कड़ी में दोपहर 12.45 बजे मूजरी डैम का निरीक्षण करने पहुँचेंगे। केन्द्रीय मंत्री अपरान्ह 2.45 बजे श्योपुर शहर में शासकीय अनुपयोगी भूमि का उपयोग करने के सिलसिले में जमीन का अवलोकन करने जायेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4.30 बजे विश्रामगृह श्योपुर में विभिन्न प्रतिनिधिगणों से मुलाकात करेंगे। तोमर 30 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Picture Courtesy - Google
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved