कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर के कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में होटल क्लार्क-इन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कैट की गतिविधियों के संचालन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं स्वयं जिम्मेदारी लेने की बात की।
जिला संयोजक दीपक पमनानी, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने बताया कि कैट सदस्यों ने व्यापारिक एवं औद्योािगक साथियों के लिये एक रेपिड एक्शन ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर ग्रुप के सदस्य व्यापारी की समस्या के समाधान के लिये अथवा उसके सहयोग के लिये उसकी फर्म पर पहंचेगे।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोशल मीडिया एवं प्रैस मीडिया के लिये शहर में सराहनीय कार्य करने हेतु श्री ललित जैन भारती को सम्मानित किया और 13 मार्च को कैट के सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया, इसके लिये श्री विवेक जैन को संयोजक नियुक्त किया गया। कैट विजनिस ग्रुप के नाम से व्यापारिक एवं औघोगिक संगठनों के अध्यक्ष सचिव को लेकर नया ग्रुप गठित किया है और इसका संयोजक लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष एवं कैट के उपाध्यक्ष श्री संजय कटठल को बनाया गया है। ंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं
कैट के दालबाजार कार्यालय पर प्रतिदिन 3 से 4 बजे के मध्य कैट के पदाधिकारी मुकेश जैन, महेश गर्ग एवं धनवन्त अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। मंगलवार एवं रविवार को जिला संयोजक दीपक पमनानी कैट सदस्यों की समस्याओं का निराकरण कैट कार्यालय पर करेंगे एवं कैट मुद्रालोन व अन्य वित्तीय सहयोगियों के साथ व्यापार बढाने हेतु कार्य करेंगे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved