कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क सीसीटीवी कैमरे रिपयेरिंग शिविर 14 फरवरी को निशिका सीसीटीवी कैमरा एवं सिक्योरिटी सेंटर, ज्येन्द्रगंज, राजीव प्लाजा के समाने, ग्वालियर पर आयोजित किया जा रहा है। कैट के जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गप्ता, महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि जिस किसी के भी सीसीटीवी कैमरे खराब है अथवा रिपयेरिंग करवानी है वह इस शिविर का लाभ ले सकता है। फोन नंबर 9893049797 पर कॉल करके अपने कैमरे ठीक करवा सकता है। कैट ने पुलिस प्रशासन के साथ ग्वालियर के सभी कैमरों को ठीक करने के लिये अभियान चलाया है। यह शिविर 28 फरवरी तक चलेगा। कैट जयेन्द्रगंज के बजार सहसंयोजक सुनील बंसल ने सभी से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लने का अग्राह किया है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved