मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य को राज्य स्तर पर पहचान मिली है । इसमें जिले की 3 स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक मापदंड ( एन. क्यू. ए. एस.) के लिए चुना गया है । इससे मरीजों को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके। ग्वालियर जिले से सिविल अस्पताल हजीरा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई व चिनौर को चुना गया है । सीएमएचओ ने बताया कि वह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तत्पर है तथा शीघ्र ही उक्त संस्थाओं का भ्रमण कर आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
अगर आपको इस खबर को लेकर कोई शिकायत है तो हमे आप gwaliorbreaking@gmail.com पर सूचित करें ।
Picture courtesy - google
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved