दतिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के दूसरे दिन भव्य दिव्य दरबार में लोगों की समस्या का समाधान में वाघेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हम दरबार चमत्कार दिखाने नहीं लगाते हैं | हम साधारण से गुरु के एक चेला है। ना हम संत है ना हम चमत्कारी है, हम तो आप लोगों की बाह पकड़ कर मां के चरणों से और बागेश्वर धाम के चरणों से जुड़ने के लिए आए हैं। हम दरबार चमत्कार दिखाने के लिए नहीं लगाते हैं । हम बागेश्वर धाम का दरबार इसलिए लगा रहे है कि, जितना भी अंधविश्वास पाखंडवाद फैला है उससे तुम बचो और भक्त और भगवान के बीच किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। गुरु के चरण पकड़ कर भगवान के चरण पकड़ो। एक बार बागेश्वर धाम जाओ एक नारियल लो और हम तुम्हारे तुम हमारे, कहो सारी बधाए दूर हो जाएगी। जब भी तुम लोगों के पास कोई विपदा आएगी सन्यासी बाबा तुम्हारे पास खड़े मिलेंगे। लेकिन दरबार तो उनके लिए है जो कहते हैं कि भगवान नहीं होते यह सब अंधविश्वास है की भगवान कपोल कल्पना है।
श्री वाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जिस पर गुरु की कृपा हो जाती है, उसका जीवन सफल हो जाता है। जीवन में मस्ती तो सिर्फ भगवान के नाम की होनी चाहिए।
लोगों की समस्या का किया समाधान
स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण में दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दिव्य दरबार लगाया गया। जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दतिया शहर वासियों के अलावा देश के कोने-कोने से आए भक्तों के समस्या का समाधान किया और निराकरण करने के सुझाव बताएं। इस दौरान पूरा स्टेडियम ग्राउंड सहित मंडी प्रांगण और सड़क पर केवल मां पीतांबरा और बागेश्वर धाम के जयकारे सुनाई दे रहे थे। आसपास का पूरा क्षेत्र जयकारों से गुंजायमान हो गया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved