एक वर्ष पहले भी इस बिल्डिंग में शार्ट से आग लग चुकी है, उस समय यहां कोरोना वार्ड बनाया था
ग्वालियर। गुना जिला अस्पताल स्थित मैटरनिटी वार्ड में रविवार-सोमवार की देर रात शार्ट सर्किट होने से अफरा-तफरी मच गई। प्रसूताओं को अपने नवजात बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ी। किसी ने बाहर सड़क पर शरण ली, तो किसी ने बस स्टॉप में बैठकर रात गुजारी। रात भर प्रसूताएं और उनके अटेंडर बाहर बैठे रहे। अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
यहाँ बताना मुनासिब होगा कि गुना जिला अस्पताल के मैटरनिटी विंग के पास स्थित नई बिल्डिंग में एक वार्ड में प्रसूताओं को भर्ती किया जाने लगा है। यहां लगभग 8-10 प्रसूताएं भर्ती थीं। रविवार-सोमवार की रात 1-2 बजे के बीच अचानक शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से तारों में आग लग गयी। पूरे वार्ड में धुआं भर गया। इससे भर्ती मरीजों और उनके अटेंडरों में अफरा-तफरी मच गई। सभी अपना-अपना सामान समेटकर बाहर भागने लगे। स्टाफ अपने कमरे में ताला लगाकर गायब हो गया।
वार्ड से बाहर आकर मरीजों ने सड़कों पर शरण ली। किसी ने सामुदायिक शौचालय के बाहर रात गुजारी, तो कई मरीजों ने बस स्टॉप में बच्चों को लेकर बैठी रहीं। भागदौड़ में एक बच्चा भी वार्ड में गिर गया। उसे दूसरी महिला ने उठाया और अपने साथ लेकर बाहर आई। बता दें कि इस वार्ड में एक वर्ष पहले भी इस बिल्डिंग में शार्ट से आग लग चुकी है। उस समय यहां कोरोना वार्ड बनाया गया था।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved