आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को जनपद शिक्षा केंद्र घाटीगांव में दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु कृतिम उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उषा पी शर्मा उपायुक्त विकास जिला पंचायत ग्वालियर रहीं। यह शिविर बीपी ठाकुर जिला परियोजना समन्वयक ,हरिओम शर्मा एबीसी जिला शिक्षा केंद्र ग्वालियर एवं अनूप शर्मा बीआरसीसी जनपद शिक्षा केंद्र घाटीगांव एवं एलिंबो टीम डॉ विनीत सिंह, डा प्राणेश मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ। इसमें दिव्यांग बच्चों को कृतिम उपकरण प्रदान किए गए। जिसमें 63 छात्र लाभान्वित हुए।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved