दतिया में कांग्रेस को आक्रोश रैली निकालना भारी पड़ गया।दतिया कोतवाली ने धारा 144 व कोविड़ 19 की गाइड लाइन के उल्लंघन में सेवढा विधायक सहित एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्त्ताओ व अन्य पदाधिकारियो पर मामला दर्ज कर लिया।नायब तहसीलदार दीपक यादव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।आपको बता दे बीते रोज कांग्रेस ने पुलिस,जिला प्रशासन व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था।जिसमे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,कमलेश्वर पटेल व डॉ गोविंद सिंह ने आक्रोश रैली में भाग लिया था।पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सेवढा विधायक व अन्य लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved