ग्वालियर डीआरडीओ लैब शिफ्टिंग जे लिए प्रदेश सरकार ने 140 एकड़ जमीन की स्वीकृति महाराजपुरा पर दे दी है।इस स्वीकृति मिलने से डीआरडीओ के पास 84 निजी व 38 सरकारी इमारतों के टूटने का खतरा अब टल गया है।इन इमारतो की कीमत लगभग 9 हजार करोड रुपये के आसपास आंकी गयी थी।वही महाराजपुरा पर बनने वाली डीआरडीओ की लैब के कैंपस के बाहर 200 मीटर के दायरे में बफर जोन बनाया जाएगा।जिससे ओर कोई निर्माण आसपास न हो सके।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकरी में बताया कि कलेक्टर द्वारा भेजे प्रस्ताव के बाद उनकी लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार चर्चा हो रही थी,बीते रोज स्वीकृति मिल गयी है।
फ़ोटो सांकेतिक साभार गूगल
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved