बिजली बिल गलत तरीके से कम करने के मामले में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने ग्वालियर शहर में तैनात दो उप महाप्रबंधकों पर कार्रवाई की है। ईस्ट डिवीजन के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने मुरार के धीरज अग्रवाल पर बकाया 2 लाख से अधिक का बिल कम कर दिया था, जो जांच में गलत तरीके से कम किया जाना पाया गया।
गोल पहाड़िया निवासी रहीसा बेगम पर 97 हजार का बिल बकाया था, जिसे साउथ डिवीजन के उप महाप्रबंधक राहुल साहू ने गलत तरीके से कम किया। बिल को कम करने के लिए सिस्टम में फॉल्ट डिमांड जनरेट होना बताया गया था, लेकिन जांच में दोनों उप महाप्रबंधकोंं की गड़बड़ी पकड़ में आ गई।
इस पर कंपनी के एमडी ने उप महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा से 1 लाख और उप महाप्रबंधक राहुल साहू से 45 हजार की रिकवरी के आदेश बुधवार को जारी किए। दोनों उप महाप्रबंधक की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के भी आदेश दिए हैं। इनके अधीन काम करने वाले एई सीपी शर्मा और गौतम कुमार की भी एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
पहले सस्पेंड कर रहे थे, बाद में बदला निर्णय
जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों उप महाप्रबंधक को बिजली कंपनी के एमडी पहले सस्पेंड कर रहे थे और इस संबंध में निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल लिया और बुधवार को दोनों अधिकारियों से बिजली कंपनियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए रिकवरी के आदेश जारी किए।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved