मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अंतिम मौका दिया गया है। छह फरवरी तक इन कक्षाओं के परीक्षार्थी अब 10 हजार फीस के साथ फार्म को जमा कर सकेंगे। रविवार के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की इन परीक्षाओं के फार्म नहीं भर पाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 10वीं और 12वीं की 17 व 18 फरवरी से आयोजित हो रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्कूलों के खुलने पर बनी असमंजस की स्थिति के बाद बोर्ड की परीक्षाओं पर भी संकट के बादल छाये थे लेकिन एक फरवरी से स्कूल खोलने का फैसला हो गया। साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक कराए जाने का फैसला हुआ। मगर परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनने की वजह से कई परीक्षार्थी आखिरी समय तक परीक्षा फार्म भरने की प्रतीक्षा करते रहे। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छह फरवरी तक फार्म भरने का मौका दिया है। हालांकि इसके लिए मंडल ने दस हजार रुपए तक की फीस वसूलने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि इसके पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट और हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट बोर्ड परीक्षाओं के लिए पहले प्रश्न पत्र से एक महीने पहले तक की अवधि को विलंब शुल्क के साथ अंतिम तारीख तय की थी लेकिन अब यह समय सीमा घटा दी है।
परीक्षाओं में सुरक्षाबल-प्रेक्षकों की नियुक्ति
बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षाओं में कानून व्यवस्था बनाने, परीक्षा की पवित्रता व विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए कलेक्टरों को निरीक्षण दल बनाने के आदेश दिए हैं। निरीक्षण दलों के परिचय पत्र भी मंडल द्वारा जारी किए जाएंगे। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पिछले साल की तरह व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हाईस्कूल की 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक और हायर सेकंडरी की 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved