ग्वालियर। आगामी पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों 2022 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को ग्वालियर पुलिस द्वारा एनसीसी तथा एनएसएस कैडेट्स के लिये जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में "पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव 2022" संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए पहली बार एनसीसी तथा एनएसएस कैडेट्स को पंचायत चुनावों में "विशेष पुलिस अधिकारी" बनाया जा रहा है। इसके लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा एनसीसी तथा एनएसएस कैडेट्स के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा कैडेट्स को "आर्दश आचार संहिता के प्रावधानों सहित चुनाव संबंधी जानकारी प्रदाय की साथ ही उनको विशेष पुलिस अधिकारी के कर्तव्यों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा उनको बताया कि चुनाव मतदान के दौरान उनको किन-किन बातों का ध्यान रखना है एवं ड्यूटी के दौरान उनको क्या करना है और क्या नहीं करना है इस संबंध में भी कैडेट्स को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 500 कैडेट्स ने हिस्सा लिया तथा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीएम इच्छित गढ़पाले, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह, सूबेदार अजय प्रताप सिंह, एनसीसी के अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय स्टाफ की देख-रेख में संपन्न हुआ।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved