व्यवासायिक प्रतिस्पर्धा के चलते दुकानदार की करोना वायरस से पीड़ित होने की फैला दी अफवाह
{ मामला फालका बाजार थाना इंदरगंज ग्वालियर का }
ग्वालियर। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते फालका बाज़ार के दुकानदार की कोरोना से पीड़ित होने की अफ़वाह फैला दी गई। दुखी दुकानदार मनजीत सिंह अरोड़ा ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है।
लॉकडाउन के कारण जहां व्यापार जगत में सन्नाटा छाया हुआ है वही अपने ही पड़ोसी दुकानदार से दुखी फालका बाजार के किराना व्यवसाई जैमिनी किराना स्टोर के मालिक मनजीत सिंह अरोड़ा के विरुद्ध पड़ोस के ही एक दुकानदार ने सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी। अफ़वाह फैलाई कि मंजीत सिंह अरोड़ा तथा उनके परिजन कोरोनावायरस से ग्रस्त हैं ।इसके कारण उनके यहां ग्राहकों में भी आना बंद कर दिया। होम डिलीवरी के आदेश भी मिलने बंद हो गए । बताया गया कि यह केवल अफवाह इसलिए फैलाई गई कि किराना व्यवसाई मनजीत सिंह अरोड़ा की एक अलग साख एवं पहचान एवं ग्राहकों का विश्वास प्राप्त है। दुखी मनजीत सिंह अरोड़ा ने इस संबंध में ग्वालियर के पुलिस थाना इंदरगंज में लिखित शिकायत की है । इस मामले पर ग्वालियर चंबल संभाग के सिख समाज के अलावा अन्य समाजसेवी संगठनों ने भी पुलिस कप्तान नवनीत भसीन से माँग कि है कि इस मामले में तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर दोषी का पता लगा कर दंडित किया जाए।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved