सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। जिसमें बेड पर एक सफ़ेद रंग का पपी लेटा हुआ है। टीवी पर श्रीकृष्णा की धुन बजते ही वह भी अजीब आवाज़ निकालता है। ग्वालियर ब्रेकिंग ने मामले की पड़ताल की। पता चला ये पपी पड़ाव थाने में पदस्थ टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह का पालतू है। जो कि काला मैं उनके परिवार के साथ है। श्रीकृष्णा धारावाहिक के शुरु होते ही वह आवाज़ निकलने लगता है। श्री सिंह व उनका परिवार इस पपी के बर्ताव से हैरत में है। वहीं पशु विशेषज्ञ निमेष पाराशर का कहना है कि प्राकृतिक व मधुर धुन होने से पपी को वह आकर्षित करती होगा। इसके अलावा परिवार वालों का बर्ताव भी धारावाहिक के दौरान सकारात्मक होने के कारण पपी ऐसा बर्ताव कर सकता है। देखें वीडियो व पूरी खबर 👇
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved