ग्वालियर। अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और इस दौरान जहां भी लापरवाही मिली तत्काल संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की। वार्ड 22 में एक खाली प्लॉट पर गाय का गोबर डालने वाले के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की तथा गाय को जप्त करने की भी कार्रवाई की गई।
वार्ड क्रमांक 22 में खाली प्लॉट में गाय का गोबर डालने पर गाय मालिक की गाय जप्त कर गौ शाला भिजवाया। साथ ही प्लाट से गोबर को साफ कराया गया। इस दौरान जब गाय मालिक को गोबर नही डालने की हिदायत दी तो गाय मालिक ने एडिशनल कमिश्नर से विरोध करने लगा। जिसके बाद गायो को जप्त कर लिया गया ।
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर अतेंद्र गुर्जर ने कहा है कि
प्लाट पर गोबर डालने पर पर प्लॉट के स्वमी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वहीं वार्ड क्रमांक 27 बारादरी चौराहा ,आर्यसमाज मंदिर पर गंदगी करने वाले ठेलो और गन्ने की रस की दुकान संचालक पर एडिशनल कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान किया जुर्माना।
वार्ड क्रमांक 26 में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले कचरा संग्रहण गाड़ी का ड्राइवर प्रताप सिंह को एडिशनल कमिश्नर ने सस्पेंड किया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved