ग्वालियर।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे ‘‘सायबर काईम अवेयरनेस’’ प्रोग्राम के तहत आज ‘‘मिसहिल स्कूल, ग्वालियर’’ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। सेमीनार में स्कूल स्टाफ सहित लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सेमीनार का प्रारंभ एएसपी शहर क्राइम राजेश डण्डोतिया के उद्बोधन से किया गया। एएसपी क्राईम द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज से अवगत कराया। उन्होने पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिनमें मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड, लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान दिया। सेमीनार में उपस्थित सभी को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत कराया। सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके।
इस सेमीनार में एएसपी शहर क्राइम के साथ प्रभारी सायबर सेल रजनी सिंह रघुवंशी, जैनेन्द्र गुर्जर सायबर सेल तथा मिसहिल स्कूल के सेक्रेटरी सरनाम सिंह, प्रिंसिपल डॉ एसपी सिंह, ज्वांइट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह, वाईस प्रिसिंपल अन्य स्टाफगण मौजूद रहे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved