ग्वालियर। जिले के ग्राम जखबार में हुई एक घटना में रात् करीब तीन से चार बजे के बीच एक भवन की छत अचानक टूट कर नीचे गिर गई। जिससे कमरे में सो रही 50 वर्षीय वृद्धा और उसकी दो नाबालिग पोतियां घायल हो गई। जिन्हें परिवार जनों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां से गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को ग्वालियर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार दौजी राम जाटव की 50 वर्षीय पत्नी कैलाशी अपनी 8 वर्षीय नातिन निकिता और छह वर्षीय निशा के साथ खटिया पर सो रही थी कि रात्रि लगभग तीन से चार बजे के बीच कमरे की छत पर चढ़ी पटियाओं का तीर टूट गया, जिससे छत भरभरा कर नीचे आकर गिर पड़ी। जिससे 50 वर्षीय अधेड़ और उसकी दोनों नाबालिग पोतियां उसमें दब गई। चीख-पुकार सुनकर अन्य स्वजन आए और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को निकाला। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दादी की गंभीर हालत होने पर रेफर किया गया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved