ग्वालियर। हमारा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर एवं ग्वालियर बदल रहा है। इन स्लोगन को सार्थक करने के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की स्वच्छता के लिये नित नये प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों से आमजनों को अवगत कराने एवं नगर निगम ग्वालियर की कार्यप्रणाली की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिये निगम द्वारा शाॅर्ट वीडियो तैयार किये गए हैं। इन वीडियो के माध्यम से आमजनों को निगम के कार्यो के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
निगमायुक्त किशोर कन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्या आप भी अपने घर का सारा कचरा एक ही डस्टबिन में डालते है? अगर हां तो अब ऐसा न करें और कचरे के लिए अपने घर में चार अलग-अलग डस्टबिन अपनायें। गीला कचरा - फल सब्जी के छिलके,चाय की पत्ती जिन्हें खाद के रूप में भी उपयोग कर सकते है, सूखा कचरा जैसे अखबार, प्लास्टिक, लोहा ,कपड़ा, जैविक अपशिष्ट कचरा अर्थात सैनिटरी, नैपकिन,एक्सपायर्ड मेडिसिन एवं घरेलू हानिकारक कचरा जैसे पेंट के डिब्बे, कांच के टुकड़े, ब्थ्स्बल्ब इत्यादि इनको अलग-अलग डस्टबिन में करके रखें।
इसके बाद कचरा गाड़ी आने पर कचरा गाड़ी में ही कचरा दें, गीला कचरा हरे डिब्बे में, सूखा कचरा नीले डिब्बे में, घरेलू हानिकारक कचरा काले डिब्बे में और जैविक अपशिष्ट कचरा पीले डिब्बे में डालें। ऐसा करने से आपके आसपास गंदगी नहीं होगी और सफाईकर्मियों को कचरा अलग करने में परेशानी नहीं होगी। इस तरह स्वछता अभियान में आप अपनी भागीदारी दे कर ग्वालियर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम के सहायक होंगे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved