ग्वालियर । माह सितम्बर-2021 में प्राणी उद्यान में संरक्षित मादा सफेद टाईगर मीरा द्वारा दो शावकों को जन्म दिया था जिसमें से एक नर शावक (रूद्र) के पेट के नीचे की तरफ एक उभरी हुई गठान दिखाई दे रही थी, जिसको प्रथम दृष्टया पशु चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने पर सम्भावना व्यक्त की गई कि उक्त उभार हर्नीया का हो सकता है जिस कारण शिशु शावक को उम्र के साथ बड़े होने पर उक्त उभार ओर भी बढ़ने की सम्भावना थी इस कारण वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उक्त शिशु का आॅपरेशन किये जाने की सहमति दी गई।
जू क्यूरेटर गौरव परिहार ने बताया कि शावक के स्वास्थ्य परीक्षण एवं शल्यक्रिया हेतु एक दल गठित किया गया जिसमें पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के शल्यक्रिया विशेषज्ञ डाॅ. रणधीर सिंह (सहायक प्रधायापक, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, जबलपुर) मुकुन्दपुर व्हाईट टाईगर सफारी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश तोमर, रीवा वेटरीनरी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ. पी.डी.एस. रघुवंषी, सहायक प्रध्यापक रीवा काॅलेज पेथाॅलाॅजी विभाग के डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं गांधी प्राणी उद्यान के प्रभारी डाॅ. उपेन्द्र यादव द्वारा नर शावक का आज सफल आपरेशन किया गया।
आपरेशन के बाद शावक स्वस्थ्य है जिसको आईशोलेशन में रखा गया है । सफल शल्यक्रिया किये जाने पर नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा पशु चिकित्सकों की टीम को बधाई दी गई।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved