ग्वालियर। आर्यिका विशुद्धिमति माताजी संघ ने पदविहार करते हुए नगर की सीमा में मंगल प्रवेश किया। मंगलवार को माताजी अपने संघ के साथ सेंट पाल कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल से 10 किमी की दूरी तय कर रायरू स्थित निरंकारी आश्रम के पास पहुंची। वहीं उनकी आहारचर्या एवं विश्राम हुआ। इसके लिए सकल जैन समाज एवं चातुर्मास कमेटी के साथ चातुर्मास आयोजक जैन मिलन से जुड़े सदस्य व्यापक तैयारी की हैं। माताजी संघ के नगर सीमा में प्रवेश करने के साथ चेंबर के संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल ने श्रीफल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।
चातुर्मास कमेटी के सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि आर्यिका संघ के पदविहार में हर दिन सैकड़ों गुरुभक्त शामिल हो रहे हैं। इनमें महिलाएं एवं युवा भी शामिल हैं। पदविहार में आशीष जैन, मुकुल जैन, मोहन जैन, मनीष जैन, विनोद जैन, मनोज सेठी, सुरेंद्र जैन, योगेश बोहरा, रोहित जैन, निर्मल पाटनी, इंद्रप्रकाश जैन, कोमलचंद जैन, दिनेश जैन आदि शामिल हुए।
मुरार बारादरी पर वाटर कूलर का लोकार्पणः जैन मिलन महिला थाटीपुर की ओर से सोमवार को मुरार बारादरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए वाटर कूलर व वाटर फिल्टर का लोकार्पण किया गया। वाटर कूलर का लोकार्पण भारतीय जैन मिलन राकेश जैन, राष्ट्रीय चेयरमेन राजीव जैन , हेमन्त जैन, क्षेत्रीय मंत्री अनीता जैन के आतिथ्य वाटर कूलर प्याऊ पर चंदन से स्वातिक बनकर एवं फीता खोलकर लोकार्पण किया।। संस्था अध्यक्ष व सचिव ने आतिथियो का चंदन का तिलक व मालाओं से स्वागत किया।
शिविर का हुआ समापनः मामा का बाजार स्थित ऋषभ धर्मशाला में चल रहे जैन बालिका जागृति मंच के बाल विकाय जैन संस्कार और शिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन से पूर्व शाकाहार रैली निकाली गई। जिसे सुरेशचंद जैन, पंडित चंदप्रकाश जैन ने ध्वजा दिखाकर रवाना किया। हाथों में तख्तियां लेकर बच्चे शहर के अलग मार्गों से निकले। रैली का समापन मंदिर पर ही हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पुलक जन चेतना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष चक्रेश जैन थे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved