गुना। बांसखेड़ी अंडरपास में पानी भरने की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। बारिश के दौरान अंडरपास में फिर दो फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण बांसखेड़ी फाटक दूसरी ओर स्थित 4 काॅलोनियों का रास्ता बंद हो गया। वहीं पैदल आवागमन करने वाले लोग पटरी पार आवागमन करते रहे, तो कुछ दो पहिया वाहन चालक वाहनों में पानी भरने के डर से अन्य रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
अंडरपास में पानी हाल ही दो दिन से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर पानी भरा हुआ नजर आया। जिससे क्षेत्र के दोनों तरफ आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। लोगों का कहना था कि पानी भरे अंडरपास में वाहन निकालने पर अकसर पानी भरने के कारण वाहनों में खराबी आ जाती है। वाहन तो निकल जाते हैं लेकिन बाद वाहनों में समस्या सामने आती है। तो कुछ वाहन चालकों ने हिम्मत कर इसमें अपने वाहन भी निकाले। तो वाहनों पानी भरने की वजह से बंद भी हो गए।
इससे पहले यह हुईं कोशिशें
इस अंडरपास के पानी की निकासी जिस नाले से किए जाने की योजना थी वही अब इसकी समस्या हो गया है। इस नाले पर आगे जाकर काॅलोनी बन गई है। नतीजा यह हुआ कि पानी वापस लौटकर अंडरपास में ही भर जाता है। इसे रोकने के लिए एक दीवार बनाई गई। वहीं शेड का निर्माण करने के बाद भी पानी भरने की समस्या का हल नहीं हो सका। इसके अलावा पानी की निकासी के लिए एक नाला बनाया गया। पर यह भी काम नहीं आया।
स्कूल पहुंचने करनी पड़ती है पटरी क्रास
लोगों ने बताया कि अंडर पास में पानी भरने से बड़ी समस्या बच्चों को स्कूल भेजने में लोगों को आती है। क्योंकि पटरी पार बने शासकीय स्कूल में क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चे पटरी पार करते हैं। जिससे उनके अभिभावकों को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने कहा- हर साल की परेशानी, स्थाई हल किया जाए
इस अवसर इस क्षेत्र के लोगों का गणेशराम, राजीव, सुरेश कुशवाह, शफीक खां आदि ने बताया कि अंडरपास में पानी भरने की समस्या का स्थायी हल नहीं होने के कारण हमेशा बारिश में तो हर रोज समस्या खड़ी हो जाती है। जिसका स्थायी हल किया जाना जरूरी है। ऐसे में लोगों लंबे रास्ते से दूसरी ओर आना-जाना पड़ता है। जिसमें अतिरिक्त समय भी लगता है। रेलवे द्वारा पानी निकालने में लेटलतीफी करने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved