शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण शुल्क के संबंध में नए दिशा-निर्देश
ग्वालियर -मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा आर्म्स लायसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया एवं शुल्क जमा के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस परिपालन में प्रत्येक शस्त्र के लिए 500 रूपए प्रतिवर्ष के मान से तीन वर्ष के लिये नवीनीकरण राशि 1500 रूपए लोक सेवा केन्द्र पर नगद जमा होंगे। साथ ही नवीनीकरण प्रोसेस फीस राशि टोपीदार, 12 बोर गन व रायफल के लिये 1000 रूपए और पस्टिल व रिवॉल्वर के लिये 2000 की राशि का ई-स्टाम्प – मुख्य शीर्ष 0030 हैड में जमा कर चालान प्रस्तुत करना होगा।
अपर जिला दण्डाधिकारी समस्त लायसेंसधारी आगामी वर्षों के लायसेंस नवीनीकरण के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार नवीनीकरण शुल्क एवं नवीनीकरण प्रक्रिया शुल्क जमा कर निर्धारित प्रपत्र मय दस्तावेज लोक सेवा केन्द्र पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
ऐसे लायसेंसधारी जिनके द्वारा लायसेंस नवीनीकरण के लिये नवीनीकरण शुल्क व प्रोसेस फीस की राशि पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत बैंक में चालान द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2021 तक जमा कर दी गई है, ऐसे लायसेंसधारी अपने लायसेंस नवीनीकरण के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र, चालान एवं निर्धारित दस्तावेज सहित कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 204 में ऑफ लाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved