मौसमी की कमी से बढ़ी नारियल की बिक्रीः इस बार मौसमी की फसल खराब होने से उसकी आपूर्ति ज्यादा नहीं हो सकी, जबकि अप्रैल-मई में मौसमी की मांग तेजी से बढ़ जाती है, लेकिन मौसमी की कमी के कारण डाक्टरों ने नारियल पानी पीने की सलाह दी। जिस कारण नारियल पानी की डिमांड बढ़़ गई।
नारियल पानी के फायदेः नारियल पानी में विटामिन-सी, पोटैशियम और भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। उच्च रक्तचाप(हाई ब्लड प्रेशर) को नियंत्रित करने के लिए इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved