चैकिंग में 11 पेटी अवैध देशी मशाला शराब कीमत 60,500/- रूपये की बुलेरो गाड़ी सहित की जप्त
ग्वालियर। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में एक ओर जहा अवैध हथियारों पर पुलिस की कड़ी नजर है वही पंचायत चुनाव में खपाने के लिये लाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही है। बीती रात को भी पुलिस ने दो जगह से अवैध शराब की खेप पकड़ी है। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरन मंगलवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर मुरैना से ग्वालियर की ओर चुनाव में खपाने के लिये लाई जा रही है। सूचना पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा एएसपी शहर क्राइम राजेश डण्डोतिया को थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मन्दिर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर सिमको तिराहा मुरैना रोड पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की । इसी दौरान मुरैना की तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी, जिसके आगे नम्बर प्लेट नही लगी थी। चैकिंग को देखकर बुलेरो चालक द्वारा गाड़ी को तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चैकिंग टीम द्वारा गाड़ी चालक का पीछा किया तो वह बुलेरो गाड़ी को मंघाराम फैक्टी के सामने छोड़कर भाग गया, जिसके पीछे भी अधूरा नम्बर डला था। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की सीट पर 11 पेटी गत्ते में देशी लाल मदिरा मशाला के कुल 550 क्वाटर रखे पाये गये जिनकी अनुमानित कीमत 60,500/-रूपये है। पुलिस टीम द्वारा मौके से अवैध शराब व बुलेरो गाड़ी को जप्त किया । आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
मशरूका:- 11 पेटी अवैध देशी मशाला शराब कीमती लगभग 60,500/- रूपये एवं बुलेरो गाड़ी कीमती 4,50,000/-रूपये की जप्त की गई।
सराहनीय भूमिका:- कार्रवाई में थाना प्रभारी गोले क मन्दिर मिर्जा आफिस बेग, उप निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह राजावत, यातायात सूबेदार नीरज सिकरवार, रमेश सिंह डंगस, साहब सिंह, भानु सिकरवार, शशिकांत शर्मा, गिर्राज गुर्जर, सत्येन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved