सरपंच प्रत्याशी सुल्तान जाटव पंचायत चुनाव में खपाने लाई जा रही थी अवैध देशी शराब
ग्वालियर। बिजौली पुलिस ने सरपंच प्रत्याशी सुल्तान जाटव को अवैध देसीशराब की 12 पेटी सहित पकड़ा है। आरोपी ग्राम छपरौली से सरपंच पद का प्रत्याशी है और चुनाव में अवैध तरीके से खपाने के लिए लायी जा रही थी। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध शराब का परिवहन करने वालों तथा बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरन एसएसपी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर की ओर से बिजौली की तरफ एक वाहन में अवैध शराब भरकर पंचायत चुनाव में खपाने के लिये भेजी है। सूचना पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा एएसपी शहर क्राइम राजेश डण्डोतिया को थाना बिजौली पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी बेहट मुनीश राजौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली साधना कुशवाह के नेतृत्व में थाना बल की टीम को मुखबिर सूचना के आधार पर सुपावली तिराहा पर चैकिंग प्वाइंट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई। चैकिंग में ग्वालियर की तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी आती दिखी, पुलिस चैकिंग को देखकर उक्त बुलेरो चालक द्वारा गाड़ी को सुपावली की तरफ मोड़ दिया और तेजी से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा कर उसे धरदबोचा। बुलेरो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की दोनों सीटों के बीच 12 कार्टून रखे पाये गये जिनको खोलकर देखने पर 06 कार्टून में देशी मसाला एवं 06 कार्टून में देशी मदिरा प्लेन के पाये गये। टीम ने गाड़ी से जप्त 12 पेटी में कुल 108 लीटर देशी शराब कीमती लगभग 54,000/-रूपये की बरामद की। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सरपंच प्रत्याशी सुल्तान जाटव गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर अवैध शराब व बुलेरो गाड़ी को जप्त किया । थाना बिजौली में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आवकारी अधि0 का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।
जप्त मशरूका:- 12 पेटी अवैध देशी मशाला शराब कीमती लगभग 54,000/- रूपये एवं बुलेरो गाड़ी जप्त की गई।
सराहनीय भूमिका:- कार्रवाई में थाना प्रभारी बिजौली एसआई साधना कुशवाह, एएसआई राजवीर यादव, सीताराम जादौन, प्रेमनारायण, मनोज गुर्जर, अजय तोमर, सैनिक हवीव शाह की सराहनीय भूमिका रही है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved