ग्वालियर । पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो फर्जी दस्तावेजों पर गाड़ियां फायनेंस कराते थे और फिर उसकी किश्त जमा नहीं करते थे। ग्वालियर पुलिस ने बजाज ऑटो फायनेंस कंपनी की शिकायत पर जब जांच की तो गिरोह का खुलासा हुआ। तीन लोग मिलकर ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 दुपहिया वाहन जब्त किये हैं जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है।
एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने मीडिया को जानकारी दी कि 11 मई को बजाज ऑटो फायनेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अनिरुद्ध पांडेय ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिसमें आधार कार्ड भी शामिल हैं, दो पहिया वाहन फायनेंस करा लिए है और ऐसे लोग किश्त भी जमा नहीं कर रहे।
शिकायत के बाद एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को इस फर्जीवाड़े का पता करने के निर्देश दिये। पुलिस ने मुखबिर एक्टिव किये । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम में एक आरोपी के घर तक पहुँच गई। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने दो साथियों के साथ इस फर्जीवाड़े को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के घर से 9 दो पहिया गाड़ियां बरामद की जो उसने बेचने के लिए रखी थीं।
आरोपी ने बताया कि वो भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के गांव डांग छेकुरी का रहने वाला है अभी ग्वालियर में आदित्यपुरम में रहता है, उसके दो साथी भिंड में रहते हैं उनके पास भी कुछ गाड़ियां हैं। पुलिस पार्टी गिरफ्तार आरोपी के साथ भिंड गई। पुलिस ने दूसरे आरोपी को अटेर रोड पेट्रोल पंप के पास भिंड से पकड़ा । इस आरोपी की दुकान से पुलिस ने 8 दो पहिया गाड़ियां बरामद की।
अब पुलिस तीसरे आरोपी को पकड़ने शिवाजी नगर गई और उसे उसके घर से उठा लिया। तीसरे आरोपी ने बताया कि नगर पालिका के पास उसकी ऑनलाइन की दुकान है जहां पर उसने ये सभी फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे। क्राइम ब्रांच ने आरोपी की दुकान से एक लेपटॉप, एक प्रिंटर एवं एक फिंगर प्रिंट मशीन को जब्त कर लिया और तीनों के खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों से अभी कुल 17 गाड़ियां बरामद की हैं, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है। आरोपियों के पास से फर्जी पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक, फायनेंस कंपनी की नकली सील मिली है। पता चला है इस गिरोह ने पिछले एक साल में करीब 50 गाड़ियां फायनेंस कराई हैं और ग्राहकों को आधी कीमत पर बेची हैं। गिरोह में और चार पांच सदस्य हो सकते हैं जिनका पता लगाया जा रहा है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved