गिरोह से पुलिस टीम द्वारा 02 लाख रूपये नगद तथा चार मोबाइल किये जब्त
ग्वालियर। एक कपड़ा व्यापारी से फोन पर युवती ने पहले दाेस्ती की। फिर युवती ने मिलने व्यापारी को कंपू में एक होटल में बुलाया। जहां पर व्यापारी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अश्लील फोटो निकाल लिए। इसके बाद व्यापारी को ब्लैकमेल किया। व्यापारी जब पहली किश्त में दो लाख रुपये देने के लिए आया तो ग्वालियर पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली गैंग के चार सदस्याें काे दबोच लिया। युवती व उसके अन्य साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि सूत्राें की माने ताे पुलिस ने आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लेकमेल करने संबंधी सूचनाएं लगातार मिल रही थी। बीते रोज एसएसपी को सूचना मिली कि फरियादी नरेन्द्र जैन निवासी नरवर जिला शिवपुरी से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर लाखों रूपये ठगने वाले गिरोह के सदस्य कम्पू स्थित गोल्डन ब्लेज होटल के रूम नम्बर 304 में ठहरे हैं। सूचना पर उन्होंने एएसपी शहर(दक्षिण) मृगाखी डेका,एएसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच तथा कम्पू पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर हनीट्रैप के मामले में ब्लैकमेल करने वाले गिरोह की तस्दीक कर कार्रवाई को कहा।
इसके बाद डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर एवं सीएसपी विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी कम्पू रामनरेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों को मुखबिर के बताये स्थान थाना कम्पू स्थित गोल्डन ब्लेज होटल पर भेजा । पुलिस टीम द्वारा गोल्डन ब्लेज होटल के रूम नम्बर 304 का दरबाजा खुलवाने पर रूम के अन्दर तीन पुरूष व एक महिला मिले। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि नरवर जिला शिवपुरी हाल अहमदाबाद निवासी मास्टर माइण्ड के कहने पर उन लोगों द्वारा कपड़ा व्यापारी नरेन्द्र जैन निवासी नरवर को हनीटैप में फसाकर झूठा केस कायम करने की धमकी देकर उससे 25 लाख रूपये की मांग की थी, जिस पर फरियादी द्वारा गिरोह के सदस्यों नेे 02 लाख रूपये की रकम भी दे दी थी। फरियादी से ऐंठी गई रकम गिरोह के सदस्यों ने आपस में बांट ली थी। तलाशी में गिरोह के सदस्यों से 01 लाख 80 हजार रूपये नगद तथा तीन मोबाइल व अन्य दस्तावेज जब्त किये। गिरोह के तीन पुरूष व एक महिला सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सरगना नरवर जिला शिवपुरी हाल अहमदाबाद का रहने वाला है तथा उसी के कहने पर हम लोगों द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियों बनाकर ब्लेकमेल करते हैं। पूछताछ में इनके द्वारा कई लोगों को अश्लील वीडियों बनाकर ब्लेकमेल किया गया है जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। गिरोह की महिला सदस्य को हिरासत में लेकर रात् होने की वजह से वनस्टॉप सेंटर में छोड़ा गया, जिससे आज पूछताछ की जाएगी। पकड़ी गई महिला से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की गई तलाशी में 20 हजार रूपये नगद व एक हैण्डबेग एवं ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल जब्त किया है। मास्टर माइण्ड की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
उल्लेखीय है कि फरियादी द्वारा सोमवार को थाना कम्पू में अवेदन दिया था कि उसको एक महिला द्वारा व्हाट्सएप के जरिए दोस्ती कर अश्लील वीडियो वनाकर ब्लेकमेल किया जा रहा है और मुझसे 25 लाख रूपये की मांग की है। मैने आरोपी महिला को 02 लाख रूपये अभी तक दिये जा चुके हैं तथा और पैसे के लिये मुझे एक होटल में बुलाया है। मेरे मना करने पर मेरे विरूद्व झूठा प्रकरण दायर कराने की धमकी भी दी जा रही है, महिला के इस कृत्य में उसके अन्य साथी भी शामिल हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कम्पू में धारा 388,120,34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved