ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा चिटफण्डियों तथा धोखाधड़ी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ग्वालियर को मुखबिर से सूचनामिली कि थाना गोला का मंदिर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार बदमाश प्रेमनगर (नई दिल्ली) छिपा है। सूचना पर एसएसपी ग्वालियर द्वारा एएसपी डण्डौतिया को एसएसपी शहर-दक्षिण मृगाखी डेका,भापुसे के साथ समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच ग्वालियर तथा थाना गोला का मंदिर पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर बदमाश को पकड़ने के निर्देश दिए ।
एसएसपी शहर के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक रत्नेश सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी संतोष मिश्रा, प्रभारी थाना प्रभारी गोला का मंदिर ब्रजमोहन शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान नई दिल्ली भेजा। पुलिस टीम द्वारा सोमवार को मुखबिर के बताये स्थान पर स्थित मकान की घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया। टीम बदमाश से प्रकरण के सबंध में पूछताछ करने पर उसने फरियादी से 19 लाख 73 हजार 410 रूपये की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरारी ईनामी बदमाश को थाना गोला का मंदिर के 57/202 धारा 420,406,409,467,468 मे गिरफ्तार कर उससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में फरियादी राजभान सिंह कुशवाह पुत्र राज किशोर कुशवाह द्वारा दूध परिवहन हेतु अनुबंध राशि 19 लाख 73 हजार 410 रूपये की धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। शिकायत की जांच पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध 57/2021 धारा 420,406,409,467,468 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनकी तलाश की जा रही थी।
सराहनीय भूमिकाः फरारी ईनामी बदमाश को पकड़ने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा, उनि ब्रजमोहन शर्मा, सउनि. दिनेश सिंह तोमर, मनोज एस, विकास तोमर, राहुल यादव, योगेन्द्र तोमर, पवन झा की सराहनीय भूमिका रही।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved