ग्वालियर। पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। बीते रोज एसएसपी को मुखबिर से मिली सूचना पर एक गांजा तस्कर को बड़ागांव रोड के पास गांजा की बड़ी खेप की डील की इंतजार करते दबोचा है।
जानकारी के अनुसार सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान बड़ागांव रोड के पास सूचना की तस्दीक करने भेजा गया। पुलिस टीम को मौके पर एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला लिये दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देख संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने घेरांबदी कर धरदबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपने आप को मथुरा (उप्र) का रहने वाला बताया। पुलिस ने जब आरोपी के पास मिले प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली तो उसमें गांजा भरा था। तौल करने पर 09 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 10 हजार रूपये का विधिवत् जप्त किया। गांजा तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से रेल्वे स्टेशन पर उतरा था लेकिन रेल्वे स्टेशन पर पुलिस की चैकिंग को देखकर पकड़े जाने के डर से वहां से भाग निकला था। गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया है। गांजा तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बरामद मशरूका:- कुल 09 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 02 लाख 10 हजार रूपये।
सराहनीय भूमिका:- प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, हरिकेश वघेल, मुकुल यादव, भानसिंह लोधी, योगेन्द्र सिकरवार, धर्मसिंह, राजवीर गुर्जर, आरपीएफ ग्वालियर टीम- एसआई रविन्द्र सिंह राजावत, ऐएसआई देवेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, राजकुमार सिंह तोमर, भानचन्द्र अनुरागी की सराहनीय भूमिका रही।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved