बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का जबरदस्त ट्रेलर आज रिलीज हो गया। इस फिल्म को मेकर्स 11 अगस्त 2022 के मौके पर रिलीज करने वाले हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसी दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगस्त महीने में इन दो सुपरस्टार्स के बीच बॉक्स ऑफिस पर करारी भिड़ंत होने वाली है। इस मेगा क्लैश को देखते ही फिल्मी हलकों में हलचल तेज हो चली है। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का धांसू ट्रेलर इन दोनों फिल्मों के मेगा क्लैश को लेकर एक्साइटमेंट में और इजाफा करने में सफल हुआ है।लाल सिंह चड्ढा से उन्नीस नहीं है अक्की की रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हुए अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर एक जबरदस्त फैमिली ड्रामा फिल्म है। निर्देशक आनंद एल राय के निर्दशन से सजी ये फिल्म एक बेहद इमोशनल ड्रामा फिल्म है। जो दर्शकों को भावुक करने का दम रखती है। दिखाए गए ट्रेलर में अक्षय कुमार ने 3 बहनों के भाई का किरदार निभाया है। जो अपनी बहनों की शादी तक खुद कुंवारा बैठा है। फिल्म का ट्रेलर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को चुनौती देता दिख रहा है।हौंसलों की कहानी है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जबकि आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। ये फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसका आइक्यू काफी कम है। बावजूद इसके वो अपने हौंसलों के दम पर बड़ी-बड़ी चुनौतियां पार करता है।आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर पर चर्चा होनी शुरू हो चुकी है। आपको इनमें से किस फिल्म का ट्रेलर दमदार लगा
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved