डांस मूव्स देख फैंस बोले- पुष्पा से भी भयंकर है 58 साल की उम्र में गोविंदा ने जो कमाल का डांस किया है और जो एनर्जी दिखाई है, उसने सबके होश उड़ा दिए हैं।ऐक्टिंग में सफल करियर बनाने के बाद गोविंदा अब सिंगर बन चुके हैं और एक के बाद एक गाने और म्यूजिक एल्बम रिलीज कर रहे हैं। पिछले साल गोविंदा ने 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप बरसा पानी' गाना रिलीज किया था और अब वह नया गाना लेकर हाजिर हैं। गोविंदा ने 'प्रेम करूं छू' गाना रिलीज किया है, जो फैंस के बीच चर्चा बटोर रहा है। इस गाने को गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। फैंस गोविंदा का यह गाना देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।गोविंदा की मां निर्मला देवी थीं मशहूर सिंगर
गोविंदा ने 'टिप टिप बरसा पानी' के अलावा कुछ और गाने रिलीज किए हैं, जैसे कि 'चश्मा चढ़ाके' और 'हैलो'। गोविंदा ने साल 1998 में अपना पहला म्यूजिक एल्बम रिलीज किया था, जिसका नाम 'गोविंदा' था। 2013 में उनका 'गोरी तेरे नैना' नाम से दूसरा एल्बम आया, जिसके लिरिक्स भी गोविंदा ने खुद ही लिखे थे। इसमें उनके ऑपोजिट ऐक्ट्रेस पूजा बोस थीं। गोविंदा को सिंगिंग विरासत में मिली है। दरअसल उनके पापा अरुण ऐक्टर थे तो वहीं मां निर्मला देवी 40 के दशक की मशहूर सिंगर थीं। वह पटियाला घराने की हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर थीं।'प्रेम करूं छू' गाने में गोविंदा के ऑपोजिट जूही खान हैं। इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। एक फैन ने गोविंदा के डांस मू्व्स देख कॉमेंट किया है, 'वाह, मेरे पास शब्द नहीं हैं। गुरुजी क्या बात है। आपकी एनर्जी बिल्कुल फायर है। पुष्पा से भी भयंकर।' एक और फैन ने लिखा है, 'क्या डांस परफॉर्मेंस है। लव यू लेजेंड और डांसिंग आइकन गोविंदा सर।'
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved