सोशल मीडिया/इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एवं कतिपय समाचारों में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के स्थगन तथा उसके 22 मई 2022 को आयोजन की भ्रामक जानकारी प्रकाशित की गयी है। उक्त भ्रामक जानकारी का आयोग द्वारा खण्डन किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 आयोग के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम (कैलेण्डर) के अनुसार ही 19 जून 2022 को आयोजित की जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी का प्रकाशन शीघ्र ही किया जाएगा।
आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 आगामी 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाडा, रतलाम, सतना, शहडोल तथा बड़वानी स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.mponline.gov.in तथा https://mppsc.mp.gov.in पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 एवं दन्त शल्य चिकित्सक परीक्षा-2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु 22 मई 2022 को इंदौर, भोपाल, जबलपुर तथा ग्वालियर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की ओएमआर आधारित परीक्षा तय कार्यक्रमानुसार ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 17 मई 2022 से www.mponline.gov.in तथा https://mppsc.mp.gov.in पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध रहेंगे।
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2021 के कुछ पदों की शैक्षणिक अर्हता एवं उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा-2021 की शैक्षणिक अर्हता में समानता होने के कारण उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा-2021 के विज्ञापित पदों हेतु परीक्षा 22 मई 2022 को आयोजित नहीं की जा रही है। उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा 2021 की नवीन तिथि यथाशीघ्र घोषित की जाएगी। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षाओं के संबंध में सूचना प्राप्ति हेतु केवल आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं को ही अधिकृत रूप से मान्य किया जाये। अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर कदापि विश्वास नहीं किया जाये।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved