जानकारी के अनुसार चर्तुभुज चंदसौलिया द्वारा दिनांक 23.04.2022 को थाना इंदरगंज आकर रिपोर्ट की गई थी कि उसका 20 वर्षीय पुत्र दिनांक 20.04.2022 को दिल्ली से आये अपने चार दोस्तों से मिलने शिंदे की छावनी स्थित होटल रिलेक्स में गया था। वहां से उसके द्वारा फोन पर बताया गया कि दिनांक 21.04.2022 को उसके दोस्त दिल्ली वापस चले जायेंगे जब तक वह उसके साथ होटल में ही रूकेगा। दिनांक 22.04.2022 तक उसके घर वापस न आने पर उसके पिता द्वारा होटल जाकर पता किया गया तो उसका पुत्र वहां नही मिला उसके मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल भी बंद आ रहा था। पिता की रिपोर्ट पर से थाना इंदरगंज पुलिस द्वारा गुमशुदगी कायम कर गुमशुदा की तलाश प्रारंभ कर दी। दौराने विवेचना दिनांक 23.04.2022 फरियादी की पत्नि द्वारा थाना प्रभारी इंदरगंज को सूचित किया गया कि उनके पति के मोबाइल पर उनके पुत्र के नंबर से मैसेज आया है कि उसके दोस्त द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है तथा उसे रमेश नगर (नई दिल्ली) स्थित डीडीए जिम में बंदी बनाकर रखा गया है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए फरियादी की शिकायत पर से चार बदमाशों के विरूद्ध अप0क्रं0 229/22 धारा 364,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना इंदरगंज क्षेत्रार्तगत हुई अपहरण की बारदात को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 24.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-दक्षिण मृगाखी डेका, को थाना बल की टीम बनाकर अपहृत की सकुशल रिहाई हेतु तत्काल दिल्ली रवाना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 अनिल भदौरिया के नेतृत्व में थाना बल की टीम बनाकर उसे दिल्ली रवाना किया गया। थाना इंदरगंज पुलिस को तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाशों के दो साथियों को रमेश नगर (नई दिल्ली) स्थित डीडीए जिम के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिस देकर अपहृत रवि चंदसौलिया को सकुशल मुक्त कराया। पुलिस टीम ने मौके पर से 02 बदमाशों को भी धरदबोचा। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से 01 देशी अधिया मय जिंदा राउण्ड, अपहृत की स्कूटी और अपराध में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जप्त किया गया। मुक्त कराये गये अपहृत से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त बदमाशों के तीन साथियों द्वारा ग्वालियर से मेरा अपहरण कर मुझे स्विफ्ट कार क्रमांक डीएल8सी-एओ-0955 के जरिये दिल्ली ले आये थे तथा उनका चौथा साथी मेरी स्कूटी को चलाकर दिल्ली तक आया। फिर यहां आकर इन्होने मुझे जिम में बंदी बनाकर रखा था। पुलिस टीम द्वारा अपहृत को मुक्त कराते हुए उक्त दोनों बदमाशों कों थाना इंदरगंज के अप0क्रं0 229/22 धारा 364,34 भादवि मे गिरफ्तार किया जाकर उन्हे ग्वालियर लाया गया। तद्उपरांत गिरफ्तार किये गये बदमाशों के फरार अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved