ग्वालियर। भिंड ने नगर पालिका की महिला कर्मचारी की सुसाइड केस इन दिनों तूल पकड़ता जा रहा है। भिंड के लहार चौराहे पर करणी सेना के सैकंड़ों कार्यकर्ता ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा किए गए विरोध से वायपास हाईवे पर चक्काजाम रहा। यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। विरोध प्रदर्शन का कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
बीते जून महीने में नगर पालिका में भृत्य पद पर पदस्थ नंदनी तोमर ने घर के अंदर सुसाइड कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान नंदनी तोमर के बॉयफ्रेंड को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद मृतिका के परिजनों की ओर से बॉयफ्रेंड द्वारा मृतिका से ठगी करने और वोटर कार्ड में नाम बदलकर जाेया खान किए जाने का खुलासा किया। इसके बाद भिंड में करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनपा । बुधवार की सुबह करणी सेना के कार्यकर्ता लहार चौराहे पर एकत्रित हुए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। इस जाम में वायपास पर कई वाहन फंस गए। जाम को खुलवाने और उपद्रव पर कंट्रोल करने के लिए भिंड की कोतवाली व देहात थाना पुलिस समेत अतिरिक्त बल तैनात किया। इस दौरान पुलिस बल और विरोध प्रदर्शन कारियों के बीच जमकर झूमाझटकी भी हो गई।
बजरंग दल भी विरोध में
करणी सेना के साथ विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उतर आए। मृतिका के बॉयफ्रेंड ने जिम खोलने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। आरोप है कि मृतिका का आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन कर नया वोटर कार्ड बनवाया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी तौफीक खान पर धर्म परिवर्तन व लव जिहाद की धाराएं बढ़ाने की मांग की।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved