मप्र हाईकोर्ट ने मंगलवार को सिविल जज 2019 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें शहर के अंबर श्रीवास्तव ने 57, समीक्षा सिंह ने 66 और शुभांगी जैन ने 79 रैंक हासिल की है। वहीं एससी कैटेगरी में अभिसारिका का 20वां स्थान आया है। प्रतिभागियों ने कहा कि कोरोना काल में परिवार और शिक्षकों के सपोर्ट की वजह से वह सफलता हासिल कर सके। कुल 251 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी।
ग्वालियर की समीक्षा सिंह सिर्फ 24 साल की उम्र में सिविल जज बनेंगी। पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाली समीक्षा ने बताया कि 2020 में ही उनका एलएलबी हुआ है। एलएलबी में प्रवेश के साथ ही सिविल जज की तैयारी शुरू कर दी थी। जब कोरोना संक्रमण आया तो ऑनलाइन क्लास अटैंड की। साथ ही एडवोकेट पिता जितेंद्र कुशवाह का मार्गदर्शन भी मिला। कोरोना काल में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन समीक्षा ने हिम्मत नहीं हारी। इनकी मां का दीपशिखा सिंह हैं। समीक्षा की सफलता पर उनके परिवार और टीचर्स ने हर्ष व्यक्त किया है ।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved